नामांकन के तीसरे दिन होशियारपुर में 10 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

by

होशियारपुर, 28 जनवरी:
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन आज 10 उम्मीदवारों की ओर से विधान सभा चुनाव संबंधी नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 039- मुकेरियां के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री जंगी लाल महाजन व श्री महेश्वर सिंह के अलावा आजाद उम्मीदवार के तौर पर श्री गुरवतन सिंह ने नामांकन पत्र भरे हैं। उन्होंने बताया कि 040- दसूहा विधान सभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री रघुनाथ सिंह राणा व श्रीमती परोमिला राणा की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए हैं, जबकि विधान सभा क्षेत्र 041- उड़मुड़ के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से श्री जसवीर सिंह गिल व श्री गुरविंदर सिंह , 043- होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए आजाद उम्मीदवार के तौर पर श्री राजवीर सिंह ने नामांकन दाखिल करवाए हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 044-चब्बेवाल के लिए शिरोमणि अकाली दल की ओर से श्री सोहन सिंह ठंडल व विधान सभा क्षेत्र 045- गढ़शंकर के लिए आजाद उम्मीदवार के तौर पर श्री अवतार सिंह की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 042-शामचौरासी के लिए कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन 8 उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए थे, जिसके चलते अब तक 18 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवार सहित तीन व्यक्तियों को ही रिटर्निंग अधिकारी के कमरे में दाखिल होने की आज्ञा होगी, जहां नामांकन पत्र प्राप्त किए जाने है। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं, जबकि 30 जनवरी को छुट्टी होने के कारण नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा 29 जनवरी दिन शनिवार को नामांकन पत्र किए जाएंगे।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी व नामांकन पत्र 4 फरवरी 2022 को बाद दोपहर 3 बजे से पहले वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक होगा व वोटों की गिनती 10 मार्च 2022 को की जाएगी।
श्रीमती रियात ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के लिए कमरा नंबर 111, कोर्ट रुम, कार्यालय अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) पहली मंजिल, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स होशियारपुर में प्राप्त किए जाएंगे। इसके अलावा विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के लिए एस.डी.एम कार्यालय, कोर्ट रुम ग्राउंड फ्लोर मुकेरियां, विधान सभा क्षेत्र दसूहा के लिए एस.डी.एम कार्यालय, कोर्ट रुम, दसूहा, विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़ के लिए कार्यालय अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) होशियारपुर, विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी के लिए कार्यालय नगर निगम होशियारपुर, स्वामी विवेकानंद भवन, नजदीक न्यू धोबी घाट चौक, होशियारपुर, विधान सभा क्षेत्र होशियारपुर के लिए एस.डी.एम कार्यालय, कोर्ट रुम, होशियारपुर व विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर के लिए एस.डी.एम कार्यालय, कोर्ट रुम, गढ़शंकर बनाए गए हैं।
श्रीमती अपनीत रियात ने बताया किउम्मीदवार की ओर से नवीनतम फार्म 26, हल्फिया बयान आनलाइन भी भरा जा सकता है। मुख्य चुनाव अधिकारी या जिला चुनाव अधिकारी की वैबसाइट से इसका प्रिंट लिया जा सकता है और नोटराइजेशन के बाद रिटर्निंग अधिकारी के पास इसे नामांकन फार्म सहित जमा करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए नामांकन फीस 10 हजार रुपए व रिजर्व कैटागिरी(एस.सी, एस.टी) के लिए नामांकन फीस 5 हजार रुपए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुुनाव आयोग की ओर से विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार की ओर से अधिकतम 40 लाख रुपए तक खर्च किए जा सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Special camps to be held

Hoshiarpur/Nov. 22/Daljeet Ajnoha  : Deputy Commissioner-cum-District Election Officer Komal Mittal said that as per the directions of Chief Electoral Officer, Punjab, special camps will be held on 23.11.2024 (Saturday) and 24.11.2024 (Sunday) (except Assembly Constituency...
article-image
पंजाब , समाचार

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा महेशयाणा मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में हजरों शिव भक्त हुए शामिल : बाबा महेशयाणा मंदिर से शाम सात वजे शुरू हुई शोभायात्रा का रात ढाई वजे हुया समापन

गढ़शंकर : महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर निकाली भव्य शोभायात्रा दौरान भगवान शिव के जयघोषों से पूरा शहर भक्तिमई हो गया। शोभायात्रा कल शाम सात वजे महंत शशि और ब्राहमण सभा गढ़शंकर के...
article-image
पंजाब

पंजाब में भी अब कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद करने के आदेश : हरियाणा में पहले ही सात जिलों में हे इंटरनेट बंध

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसान यूनियनों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर शुक्रवार को पंजाब के शुतराना, खनौरी और फतेहगढ़ साहिब में दूरसंचार सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है। इससे पहले...
article-image
पंजाब

25 लाख 50 हजार की धोखाखड़ी : शादी कर विदेश ले जाने और बाद में लडक़ी के छोटे भाई को भी विदेश ले जाने के नाम पर साढ़े 25 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांचके खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर। गढ़शंकर के गांव चोहड़ा की लडक़ी से शादी कर विदेश ले जाने के लिए दोनों परिवारों का आधा खर्च करने और बाद में लडक़ी के छोटे भाई को विदेश ले जाने के नाम...
Translate »
error: Content is protected !!