गढ़शंकर। विधानसभा हलका गढ़शंकर में आज रमजान मुहम्मद दुारा नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद अव बारह प्रत्याशी मैदान में रह गए्र है। जिन्में भाजपा की प्रत्याशी निमिषा मेहता, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जय कृष्ण रोढ़ी, काग्रेस के प्रत्याशी अमनप्रीत सिंह लाली, शिरोमणी अकाली दल के सुरिंद्र सिंह हीर भुल्लेवाल राठां, सीपीआई एम के मोहिंद्र कुमार, सयुंक्त समाज र्मोचा के वतौर निर्दलीय डा. जंग बहादर सिंह राय, विशाल पार्टी आफ इंडिया के दर्शन सिंह, साडा हक्क पार्टी के ईकबाल सिंह, निर्दलीय गोनी खाबड़ा, निर्दलीय मोहन सिंह, निर्दलीय जसवंत सिंह, निर्दलीय अवतार सिंह चुनावी मैदान में रह गए है।