नालागढ़ में अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप की तैयारियों की समीक्षा

by

एडिशनल डायरेक्टर बी. आर. शर्मा ने की बैठक की अध्यक्षता

नालागढ़, 8 जनवरी (तारा) : 69वीं स्कूल गेम्स के अंतर्गत नालागढ़ में आयोजित की जा रही राष्ट्र स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप की तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु आज गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नालागढ़ में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक प्रारंभ होने से पूर्व प्रधानाचार्य, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़, पंकज शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अधिकारियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता एडिशनल डायरेक्टर स्कूल शिक्षा बी. आर. शर्मा ने की। उनके साथ टूर्नामेंट के इंचार्ज जगदीश चंद नेगी (जॉइंट डायरेक्टर) विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में डिप्टी डायरेक्टर, सोलन गोपाल नेगी, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, उपनिदेशक गुणवत्ता सुरेंद्र वर्मा, डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर तथा तहसीलदार नालागढ़ हुस्न चौधरी ने भी भाग लिया। पब्लीसिटी एंड मीडिया कमेटी की हेड बरोटीवाला स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि
बैठक के दौरान विभिन्न गठित समितियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। खेल मैदान, आवास, भोजन, परिवहन, चिकित्सा, सुरक्षा, यातायात, पंजीकरण, उद्घाटन एवं समापन समारोह सहित सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव भी दिए।
मुख्य अतिथि बी. आर. शर्मा ने अपने समापन भाषण में कहा कि अब तक की गई तैयारियाँ संतोषजनक हैं तथा सभी समितियाँ आपसी समन्वय बनाए रखते हुए कार्य करें, ताकि आयोजन सुचारु एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा, अनुशासन एवं सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा भी आयोजन के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करने तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
बैठक में विभिन्न समितियों के सदस्य सहित लगभग 400 कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर इस राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन को सफल बनाने हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कहीं इस्तीफे की ये वजह तो नहीं? जानिए पूरा मामला ……मनोज सोनी का निकला पूजा खेडकर से कनेक्शन

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर लगातार विवादों में बनी हुईं हैं। आरोप है कि उन्होंने गलत हैंडिकैप सर्टिफिकट के जरिए आरक्षण हासिल किया और यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। पूजा खेडकर विवाद...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

20000 लोगों को घर छोड़ने के आदेश…खतरे के निशान से ऊपर पौंग डैम का जलस्तर : 1.10 लाख क्यूसेक पानी छोड़ेगा

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। मंडी, कुल्लू और मनाली में भारी बारिश के चलते ब्यास नदी के पानी में बेहताशा इजाफा होने से अब कांगड़ा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

MLA राजेंद्र राणा के बागी तेवर – अब मंत्री बनने का प्रश्न ही नहीं : मेरा नाम मंत्री बनने की लिस्ट में था और बाद में काटा गया, जो भी कदम उठाएंगे सुजानपुर की जनता के हित में उठाएंगे

अजायब सिंह बोपाराय, एएम नाथ । सुजानपुर : अब मंत्री बनने का प्रश्न ही नहीं, मेरा नाम मंत्री बनने की लिस्ट में था और फिर काटा गया और अब सुजानपुर की जनता की मान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल की 564 सडक़ें और 100 पुल आएंगे जांच के घेरे में : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने क्वालिटी जांचने का दिया लक्ष्य

शिमला : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत हिमाचल में वर्ष 2022-23 के दौरान 664 सडक़ एवं पुलों के प्रोजेक्ट की क्वालिटी जांचने का लक्ष्य दिया है। इनमें 564...
Translate »
error: Content is protected !!