रोड़ी ने आर्य स्कूल में बने पोलिग बूथ पर अपनी मां व धर्मपत्नी ने वोट डाला
गढ़शंकर। गढ़शंकर विधानसभा हलके के मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने अपने पोलिग बूथों पर मत डाले तो काफी संख्यां में युवा मत डालने पहुचे। पोलिग बूथों पर कई जगह लाईने लगी। गांव झोनोवाल, नैनवां, धमाई व सतनौर में ईवीएम खराब होने के कारण वेाट डालने के काम रहा है। शिरोमणी अकाली दल के प्रत्याशी सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां ने सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल गढ़शंकर में, भाजपा की निमषा मेहता ने पोलिग बूथ रामपुर बिल्ड़ों में तो जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने अपनी मां और धर्मपत्नी के साथ आर्य स्कूल में वोट डाले।
फोटो: 132 निमषा मेहता, सुरिंद्र सिंह रांठां व जय कृष्ण सिंह रोड़ी अपनी मां व पत्नी वोट डालने के बाद ऊगलियां पर लगे निशान दिखाते हुए।
निमषा मेहता ने रामपुर बिल्ड़ों, राठां ने सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल गढ़शंकर में वोट डाले
Feb 20, 2022