गढ़शंकर : पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गढ़शंकर से भाजपा हलका प्रभारी निमिषा मेहता द्वारा 26 जून से गांव-गांव पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। जो अब विधानसभा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन जोर पकड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि ग्रामीण खुद ही पौधे लगाने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं। निमिषा मेहता गांवों में जाकर त्रिवेणी लगा रही हैं, जिनमें बरगद, पीपल और नीम के पेड़ शामिल हैं।
इन पौधों के अलावा वे गांवों में बड़ी मात्रा में पिलकन के पौधे भी लगा रहे हैं। भाजपा नेता निमिषा मेहता ने पौधे वितरित करते समय लोगों के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में बरगद, पीपल, नीम और पिलक की पूजा की जाती है क्योंकि ये पेड़ भारी मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और प्रदूषण को खत्म करते हैं। ये घनी छाया प्रदान करने के साथ-साथ अपने आसपास ठंडक भी प्रदान करते हैं। निमिषा मेहता ने बताया कि पिलकन के पौधे की जड़ें लंबी-चौड़ी नहीं होती हैं लेकिन इसकी छाया बरगद और पीपल से भी अधिक घनी होती है और पेड़ घना होने के कारण पक्षी भी इस पेड़ में अपना घोंसला बनाते हैं।
निमिषा मेहता ने कहा कि अगर हमें धरती पर बढ़ते तापमान, प्रदूषण और गहराते पानी की समस्या का समाधान करना है तो हमें पेड़ लगाकर उनकी सेवा करनी होगी क्योंकि पेड़ ही बारिश ला सकते हैं, पानी ला सकते हैं और प्रदूषण से राहत दिला सकते हैं निमिषा मेहता अब तक करीब 45 गांवों में त्रिवेनिया और पिलकंस लगा चुकी हैं।