धनवास गांव में निर्माणाधीन मेगा वाट सोलर प्लांट का किया निरीक्षण
पांगी में विधायक डॉ. जनक राज का ठेकेदारों और विभाग को सख्त संदेश
एएम नाथ। पांगी (चम्बा) : पांगी-भरमौर विधायक डॉ. जनक राज ने पांगी प्रवास के दौरान पंचायत करियास के धनवास गांव में निर्माणाधीन मेगा वाट सोलर प्लांट का निरीक्षण करते हुए ठेकेदारों और विभाग को साफ चेतावनी दी कि “गुणवत्ता से समझौता करने वालों की खैर नहीं”।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की बारीकी से समीक्षा की और निर्माण सामग्री की जांच करते हुए कहा कि “काम में लापरवाही, घटिया सामान या ढिलाई… किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगी। विकास कार्यों में पारदर्शिता और मजबूती हमारी पहली शर्त है।”
उन्होंने मौके पर ही निर्माण में पाई गई खामियों को उच्चाधिकारियों के सामने रखा और संबंधित विभाग को तुरंत सुधार के सख्त निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि देरी या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गांव के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने जब अपनी समस्याएं और सुझाव रखे, तो डॉ. जनक राज ने भरोसा दिलाया कि हर मुद्दे का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा, चाहे इसके लिए किसी को भी कठघरे में खड़ा करना पड़े। डॉ. जनक राज का संदेश साफ है कि पांगी में काम चलेगा, लेकिन ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ, वरना जिम्मेदार जवाब देंगे।