नेहरू  युवा केंद्र ने कराया जिला स्तरीय युवा पार्लियामेंट कार्यक्रम आयोजित

by

 दसूहा  ”  नेहरू युवा केंद्र, होशियारपुर द्वारा   गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एजुकेशनल ट्रस्ट दसूहा   के सहयोग से जिला स्तरीय युवा पार्लियामेंट का आयोजन किया गया | इस युवा पार्लियामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर तहसीलदार, दसूहा श्री  मनवीर सिंह ढिल्लो ने शिरकत की उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए काम करने वाली संस्था है जो युवा शक्ति को उचित मार्गदर्शन दे रही है | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीप गगनसिंह ने की,उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसे युवाओं को उचित मार्गदर्शन मिलता है |  युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए | प्रो. संदीप कौर बोस्की ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल देश का मिशन है, हमें वस्तुओं के उत्पादन, स्वावलंबन और आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनना  होगा और घरेलु उत्पादित वस्तुओं का स्वयं उपभोग करना होगा । यह घरेलू विनिर्माण क्षमताओं का लाभ उठाने तथा अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों पर इस स्पष्ट आह्वान के प्रभाव को समझने की दिशा में अंतिम कदम है। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा की जारी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी | इस अवसर पर प्रिंसिपल वरिंदर कौर ने युवाओं से कहा कि किसी भी देश की युवा जनसंख्या उस राष्ट्र की अनमोल शक्ति होती है जिसकी और राष्ट्र उम्मीद से देखता है | युवाओं को अपनी अहमियत समझते हुए विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है|उन्होंने कहा कि युवा बेकार नहीं होता और प्रत्येक युवा में प्रतिभा छिपी होती है जिसके बल पर वह देश समाज का नाम रोशन करने की क्षमता रखता है |  इसके पश्चात प्रो. रुपिंदर कौर गिल ने कहा कि आज का युग एक ऐसा युग है जिसमें महिलाओं को संविधान में कई अधिकार दिए गए हैं। आज महिलाएं इस विकासशील भारत को विकसित बनाने में योगदान देती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कई बार अलग-अलग रूपों में प्रताड़ित किया जाता है और उनके अधिकारों का हनन किया जाता है | इस मौके पर जितेंद्र कुमार और सिकंदर सिंह ने युवाओं को  नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया |  उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम की सराहना की  अंत में शिवि शिवाय वेलफेयर सोसायटी  के पदाधिकारी गगन राणा द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया | इस मौके पर अशोक पूरी बहु रंग कला मंच की टीम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया जिसके तहत उन्होंने युवाओं को आ रही लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया | इस मौके पर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा माॅक पार्लियामेंट की प्रस्तुति की गई, जिसमे नई शिक्षा नीति 2020 के विधेयक विषय पर पक्ष  और विपक्ष में  बहस करते बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई| जिसमे गौरव ने प्रथम , सिमरनजीत सिंह वालिया द्वितीय और राधिका शर्मा तृतीय स्थान पर रही | इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पार्लियामेंट  के ऊपर प्रश्नोत्तरी करी गई, जिसमें  जितने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए| सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई | इस मौके पर डॉ. रमणीक कौर, प्रदीप सिंह,  राजकुमार , शाहिद आदि के अलावा बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे |

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ब्रह्मोती में आयोजित धार्मिक समागम में शामिल हुए वीरेंद्र कंवर, प्रभु भक्ति में आपार शक्ति होती है: वीरेंद्र कंवर

ऊना, 2 फरवरी: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर आज ब्रह्मोती में आयोजित भागवत कथा एवं धार्मिक समागम में शामिल हुए। 29 जनवरी से शुरू हुआ ये...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी डिपो से मिलने वाला फोर्टिफाइड चावल सुरक्षित और स्वास्थयवर्धक

फोर्टिफाइड चावल में आयरन, विटामिन बी12, फोलिक एसिड और अन्य पोषक तत्व शामिल अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान न देकर निश्चिंत होकर खाने में करें उपयोग जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला चंबा में 28931 बच्चों को 1495 आंगनबाड़ी केंद्रों से मिल रहा है पूरक पोषाहार 

एएम नाथ। चम्बा :   स्वस्थ एवं सुपोषित बचपन नौनिहालों  के भविष्य  को एक मजबूत नीव  प्रदान करता है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक तथा  भावनात्मक विकास  के लिए आंगनबाड़ी केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

18-59 आयु वर्ग में 30 सितंबर तक फ्री लग रही सतर्कता डोज़, सभी लगवाएंः डीसी

दूसरी डोज़ के छह माह बाद लगवाई जा सकती है सतर्कता डोज़, पहले 9 महीने बाद लगता था टीका ऊना :20 जुलाई: वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सरकार द्वारा...
Translate »
error: Content is protected !!