गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव नैनवां के खेतों में से एक अज्ञात शव मिला। लेकिन शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस ने कबजे में लेकर शव सिवल अस्पताल गढ़शंकर की मोरचरी में रख दिया है। पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी की कोई व्यक्ति अड्डा झूगियां हैबोवाल रोड़ के साथ लगते गांव नैनवां के खेतों में गिरा पड़ा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कबजे में ले लिया। शव को देख कर लगता कि उकत व्यक्ति कई दिन पहले वहां पर गिरा होगा और ठंड या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हो गई। उकत व्यक्ति ने साधूओं के भेस के कपड़े पहन रखे थे और उसकी आयू अंदाजन 60 वर्ष से ज्यादा की होगी। बीनेवाल पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव को सिवल अस्पताल की मोरचरी में 72 घंटे के लिए पहचान करने के लिए रखा गया है और मामले की जांच चल रही है।
नैनवां के खेतों से अधेड़ व्यक्ति का शव मिला
Dec 15, 2022