नौजवान अपने वोट के अधिकार का जरुर करें प्रयोगः ए.डी.सी राहुल चाबा

by

रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में विद्यार्थियों को मतदान के अधिकार के प्रति किया जागरुक

होशियारपुर, 3 अप्रैलः जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के नेतृत्व में पूरे जिले में वोटरों को वोट के अधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए स्वीप गतिविधियां करवाई जा रही हैं व हर विधान सभा क्षेत्र में वोटरों को जागरुक करने के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा, सहायक कमिश्नर दिव्या. पी, एस.पी मेजर सिंह, ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा व जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली के नेतृत्व में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों को वोट के अधिकार के प्रति जागरुक किया गया।

       अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने इस मौके पर विद्यार्थियों व आम जनता को वोट के अधिकारी के प्रति जागरुक करते हुए वोट के इस महापर्व में योगदान डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नौजवानों को अपने मताधिकार के प्रति जागरुक करते हुए लोकतंत्र में बढ़ चढ़ कर शमूलियत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में युवा वर्ग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्वीप की इन गतिविधियों के माध्यम से हर वर्ग तक पहुंचा जा रहा है, ताकि लोक सभा चुनाव 2024 के दौरान जिले में मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके। इस मौके पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली ने रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों व आम जनता को वोड डालने की शपथ दिलाई कि वे 1 जून 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करेंगे। ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया कि रयात-बाहरा ग्रुप की ओर से सभी योग्य वोटर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए ग्रुप की ओर से लगातार गतिविधियां भी करवाई जा रही है। इस मौके पर प्रसिद्ध साईकिलिस्ट बलराज सिंह चौहान, ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट पंकज वर्मा, हरिंदर सिंह गिल, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, डा. मीनाक्षी एस. चांद, डा. रंगनाथ सिंह, डा. पल्लवी पंडित, डा. ज्योतसना, डायरेक्टर प्रशासन कुलदीप सिंह राणा, रजिंदर मैडी, हरिंदर जसवाल, गुरप्रीत बेदी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित तीसरा समर कैंप संपन्न :93 बच्चों को राष्ट्रीय सत्र के फुट्बालों कोचों ने दी ट्रेनिंग, जिसमें काफी संख्यां लड़कियां भी थी शामिल

गढ़शंकर 1 3 जुलाई : शहीद-ए-आजम भगत सिंह फुटबॉल क्लब द्वारा गढ़शंकर में 2 जून से आयोजित तीसरा समर फुटबॉल कोचिंग कैंप संपन्न हो गया। समर कैंप में 93 बच्चों को राष्ट्रीय सत्र के...
पंजाब

ग्राम पंचायत के चुनावों के लिए वोटर सूचियां तैयार करने संबंधी प्रोग्राम जारी: बलराज सिंह

होशियारपुर, 18 नवंबर: राज्य चुनाव आयोग पंजाब, चंडीगढ़ की ओर से ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए वोटर सूचियां तैयार करने संबंधी प्रोग्राम जारी किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास)-कम-...
article-image
पंजाब

जिले की तीन लड़कियों को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जिला रोजगार ब्यूरो की मोबाइल एप ने दिलाया रोजगार: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने कहा तीनों का बतौर स्टाफ नर्स 2.50 से 3 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर हुआ चयन कहा, जिला रोजगार ब्यूरो की ओर से नौजवानों की योज्यतानुसार करवाई जा रही है...
Translate »
error: Content is protected !!