गढ़शंकर : आज के युग में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। फिर बात चाहे शिक्षा की हो या फिर नौकरी की लड़कियों ने हमेशा ही बाजी मारी है। इसकी ताजा मिसाल है गढ़शंकर से मात्र 3 किलोमीटर दूर गांव भज्जल की एकता बड़पग्गा की जिसने न्यूजीलैंड में मात्र 3 साल में जेल विभाग में करेक्शन अफसर के पद पर तैनात होकर अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है। माल विभाग के अधिकारी कश्मीर सिंह और उनकी पत्नी कमलेश कौर ने बताया कि उनकी दो बेटियां और एक बेटा है और दूसरे नंबर की बेटी एकता का जन्म 1990 को हुआ। डीएवी कॉलेज गढ़शंकर से बीए की डिग्री लेने के उपरांत एकता ने गुरु नानक कॉलेज फॉर गर्ल्स बंगा से हिस्ट्री की एमए की। इसके उपरांत एकता ने कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएशन और फिर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से एमबीए की डिग्री हासिल की। इसके उपरांत एकता 2018 में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस करने के लिए न्यूजीलैंड चली गई। डिप्लोमा पूरा होने के उपरांत एकता की न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में जेल विभाग में करेक्शन अफसर के तौर पर नियुक्ति हो गई। एकता के पिता कश्मीर सिंह ने बताया कि एकता में शुरू से ही उच्च मुकाम हासिल करने का जुनून था और इसके लिए वह सुबह 4 बजे उठकर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर की ग्राउंड में पहुंचकर चार-चार घंटे दौड़ लगाती थी। एकता की इस उपलब्धि को लेकर उसके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
न्यूजीलैंड के जेल विभाग में गांव भज्जल की एकता बड़पग्गा बनी करेक्शन अफसर
May 25, 2021