गढ़शंकर : काग्रेस के बरिष्ठ नेता व बार एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज कृपाल की बड़े भाई शील महिन बौबी का गत दिनों दिहांत हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए गरूड़ पुराण के पाठ का भोग तीन फरवरी को मंदिर माता वैशनों देवी, दीप कालोनी गढ़शंकर में डाला जाएगा। सांसद मनीष तिवारी, काग्रेसी नेता सतवीर सिंह, सौशल वैल्फेयर सुसायिटी गढ़शंकर के अध्यक्ष हरवेल सिंह व अन्य ने उनके घर पहुंच कर एडवोकेट पंकज कृपाल व उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ दुख प्रकट किया।