पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 77 पंचायतों के 469 वार्डों में होगा मतदानः डीसी अंतिम चरण में 1.09 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

by
ऊना (20 जनवरी)- पंचायत चुनाव के अंति चरण में 77 ग्राम पंचायतों के 469 वार्डों में मतदान होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि चुनाव के अंतिम चरण में 1,09,030 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 54,977 पुरुष तथा 54,053 महिला मतदाता शामिल हैं।
डीसी ने बताया कि चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में अंब विकास खंड की ग्राम पंचायत भटेड़, छपरोह, चौवार, धंदरी, जबेहड़, ज्वाल, कुठेड़ा खैरला, मंढोली, मुबारिकपुर, नंदपुर, राजपुर जसवां, रिपोह मिस्रां, शिवपुर, सपौरी, स्तोथर, टकारला तथा बंगाणा विकास खंड की ग्राम पंचायत बल्ह, बल्ह खालसा, बुढवार, चमयाड़ी, चंगर, छपरोह कलां, चौली, चुल्हारी, धनेत, प्लाहटा, सिंहाणा, टकोली व थड़ा में वोट डाले जाएंगे। वहीं विकास खंड गगरेट के तहत ग्राम पंचायत अंबोआ, अमलैहड़, भंजाल अप्पर, ब्रह्मपुर, चलेट, गगरेट अप्पर, गणु मंडवारा, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, कैलाश नगर, कुठेड़ा जसवालां, मवा कोहलां, नकड़ोह, ओयल तथा पिरथीपुर, विकास खंड हरोली में ग्राम पंचायत बढेड़ा, बट्ट कलां, बढ़ियारां, भैणी खड्ड, चंदपुर, दुलैहड़, हीरा नगर, हीरां, कांगड़, कुठार बीत, नंगल खुर्द, पालकवाह, रोडा तथा सिंघा में मतदान होगा।
उपायुक्त ने बताया कि ऊना विकास खंड में ग्राम पंचायत अबादा बराना, अरनियाला लोअर, बडैहर, बनगढ़, बसाल लोअर, बीनेवाल, चलोला, चताड़ा, जखेड़ा, जनकौर, झूड़ोवाल, कोटला कलां, कोटला खुर्द, कुरियाला, लालसिंगी, मदनपुर, रैनसरी, सासन व टब्बा शामिल हैं।
18 संवेदनशील व 10 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
राघव शर्मा ने कहा कि मतदान के तीसरे चरण में 129 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें से 18 संवेदनशील व 10 अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजार किए गए हैं तथा 469 पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है। मतदान वाले दिन पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रतिबंधित रहेगा तथा चुनाव प्रचार से संबंधित बोर्ड लगाना, पोस्टर इत्यादि लगाने पर भी प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि धारा 144 सीआरपीसी के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के समीप मतदान वाले दिन किसी भी प्रकार के शस्त्र को लेकर घूमना मना है।
संबंधित ग्राम पंचायतों में शराब की दुकानें बंद
राघव शर्मा ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में मतदान होगा, उस क्षेत्र में मतदान के 48 घंटे पूर्व से मतदान व मतगणना पूर्ण होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी तथा शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी, जिसके अन्तर्गत होटल, बार, रेस्ट्रोरेंट, कैटरिंग स्थान एवं अन्य सभी सार्वजनिक या निजी स्थानों पर शराब की बिक्री पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत फिर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस : हरियाणा विधानसभा चुनाव

चंडीगढ़, 3 नवंबर :   हरियाणा के विधानसभा चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में धांधली के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।  कुछ रोज पूर्व ही...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने स्वीकार किए तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार कर दिए हैं एएम नाथ। शिमला  :   हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया...
हिमाचल प्रदेश

महिला आईटीआई में बची हुई सीटों के लिए दाखिला जारी

ऊना, 15 जनवरी: राजकीय महिला औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शेष बची सीटों के लिए संस्थान स्तर पर दाखिला किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर बीएस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम शिमला द्वारा दो दिवसीय एफ.पी.ओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

एएम नाथ। शिमला :  राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम शिमला द्वारा दो दिवसीय एफ.पी.ओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम  23-24 अक्टूबर 2024 को एग्री एज ए.सी.एस.टी.आई सांगटी शिमला में आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में सचिव...
Translate »
error: Content is protected !!