एएम नाथ । शिमला :हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। धर्मशाला में जिपलाइन के लिए 7.14 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। इसकी लंबाई 4.3 किलोमीटर होगी। बैठक में पंचायत चुनाव पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कैबिनेट में पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई। अप्रैल से पहले चुनाव करवाए जाएंगे। सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने पंचायती राज मंत्री को तैयारी करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा एक्साइज विभाग में 11 असिस्टेंट कमिश्नर के पद भरने को मंजूरी दी है। डिजास्टर मैनेजमेंट सेल में 11 पद भरने को मंजूरी दी। तहसीलदार के पद भरने को भी मंजूरी दी है। नर्सों के पद भरने पर भी फैसला लिया गया।