गढ़शंकर l पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव में गढ़शंकर विधानसभा हलका में लगभग 40.8 प्रीषत मतदान हु
गढ़शंकर : आज 14 दिसंबर को हुए ब्लाक समिति व जिला परिषद के चुनाव में गढ़शंकर की चार जिला परिषद व 25 ब्लाक संमिति के चुनाव में लगभग 40.8 प्रीषत मतदान हुआ।
जानकारी मुताबिक गढ़शंकर जिला परिषद व ब्लाक संमिति चुनाव में 1 लाख 25 हज़ार 813 मतदाताओं ने चार जिला परिषद व 25 ब्लाक संमिति सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले गए। गढ़शंकर में चार जिला परिषद जोन,बीनेवाल, पनाम, सैलाखुर्द तथा टूटोमजारा जोन हैं जिनमें कुल 11परत्याशी आपनी किस्मत अजमा रहे हैं । इस ही तरह ब्लाक स॔मिति में 25 सीटों पर कुल 76 प्रत्याशी आपनी किस्मत अजमा रहे हैं । कुल 1लाख,25हजार813मतदाताओं में 66239पुरष ,59571 महिला व 03 ट्रांसजैडर मतदाता आपने मत का प्रयोग किया। अब 17 दिसंबर को नतीजे आएंगे । कुल मिला आज गढ़शंकर में चुनाव पूरन तौर पर शांतिपूर्ण से संपन्न हो गया।
