होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि कोरिया के मंगयोंग शहर में नौंवी सॉफ्ट टेनिस एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन एशियन सॉफ्ट टैनिस ऐसोसिएशन के साथ संबंधित कोरिया सॉफ्ट टेनिस ऐसोसिएशन की ओर से करवाई जा रही हैं। इस चैंपियनशिप में कोरिया, जापान, ईरान, चीन,वियतनाम,फिलीपाइन,नेपाल, भूटान, मंगोलिया, कजाकिस्तान और भारत की पुरूष व महिला टीमें प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी। अध्यक्ष राजीव वालिया ने पंजाब की अमरजीत कौर को भारतीय सॉफ्ट टैनिस की कोच नियुक्त होने पर बधाई दी और कहा कि उनकी निगरानी में भारत की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत का नाम रोशन करके लौटेगी।
