होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि पंजाब सरकार लैंड पूल्लिंग स्कीम के अंतर्गत पंजाब के २० बड़े शहरों में 40000 एकड़ के करीब भूमी अदिग्रहण करने जा रही हैं। लैंड पुल्लिंग स्कीम, दिल्ली की जनता द्वारा ठुकराए गए आप नेताओं के दिमाग की उपज हैं तथा आने वाले समय में एक बड़े भ्रष्टाचार के घोटाले को उजागर कर सकती हैं। श्री सूद के साथ उपस्थित भाजपा नेताओं यशपाल शर्मा, पंडित चन्दर शेखर तिवाड़ी तथा राम सिंह आदि ने कहा कि सबसे बूरी बात यह हैं कि शहरी इलाकों के नजदीक की उपजाऊ भूमि इस में संमिलत की जा रही हैं। जिससे एक बड़ा भू-भाग खेतीबाड़ी से बंचित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय खेतीबाड़ी वाली जमीनों पर ठेका 70- 80 हजार रुपए प्रति एकड़ चल रहा हैं। सरकार ने केबल 30 हजार रुपए सलाना देने की बात कही है और सबसे बड़ी बात यह हैं कि तीन साल बाद यह पैसा भी मिलना बंद हो जाएगा। चाहे प्लॉट भूमि के मालिक को मिले जा ना मिले। नोटिफिकेशन के बाद एक तरह से भूमि सरकार की हो जाएगी परन्तु 1 एकड़ से कम भूमि वाले किसान को ना ही ठेका मिलेगा ना ही कमर्शियल प्लॉट इस सारी प्रक्रिया से पंजाब के करीब 30 हजार किसान बेरोज़गार हो जाएगें तथा उनके साथ हजारों की गिनती में खेती मजदूर भी ऊजड़ जाएगें। खेती संबंधी उद्योगों को भी भारी नुकसान होगा इस स्कीम के अंतर्गत पंजाब के 158 गाँवों की भूमि पंजाब सरकार हड़पने जा रही हैं। श्री सूद ने कहा कि पंजाब में पहले ही शहरीकारण इतना ज़्यदा हो चुका हैं कि और रिहायशी प्लॉटों की जरूरत नहीं। खेतीबाड़ी विशेषज्ञ स. सरदारा सिंह जोहल ने भी इस स्कीम को गलत ठहराते हुए कहा हैं कि पहले अधुरी पड़ी कलोनियों को बसा कर लोगों की जरूरत पूरी करी जाए। श्री सूद ने कहा कि यह स्किम किसी तरह भी सफल नहीं हो सकती इस स्कीम से बहुत से लोगों कि किसान होने की पहचान खत्म हो जाएगी तथा खद्यान सुरक्षा भी खत्म हो जाएगी। पंजाब जो कि देश का पेट पालता हैं तथा उसकी आर्थिकता खेतीबाड़ी पर निर्भर हैं व इस स्कीम के चलते और अधिक आर्थिक संकट में फस जाएगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस स्किम को तुरंत बंद किया जाए अगर रद्द ना किया गया तो भाजपा उस के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।