पंजाब की युवती से हरियाणा में गैंगरेप : 4 लोगों ने पहले उसे शराब पिलाई, नशीला पदार्थ भी पिलाया, फिर गैंगरेप किया

by

हिसार  : हरियाणा में पंजाबी की युवती को मानसा जाने के लिए अनजान युवकों से कार से लिफ्ट लेनी महंगी पड़ गई। कार सवार 28 साल की युवती को मानसा ले जाने के बजाय हिसार के आदमपुर में किन्नुओं के बाग़ में ले गए। जहां 4 लोगों ने पहले उसे शराब पिलाई। फिर उसे नशीला पदार्थ भी पिलाया। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद वह नग्न हालत में ही वहां से किसी तरह भाग निकली। पुलिस के मुताबिक 28 साल की युवती फतेहाबाद  में बुआ के पास रहती है। वह पंजाब में बहन से मिलने के लिए जा रही थी। इस बारे में उसने पुलिस के पास जाकर शिकायत की। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की। जिसे हिसार की आदमपुर पुलिस को भेज दिया गया। यहां पुलिस ने रेप करने वाले 4 आरोपियों सागर, शेर सिंह, सलीम खान और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आज युवती की मेडिकल जांच कराएगी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पंजाब के मानसा जिले के बरेटा थाने में पुलिस को दिए बयान में मानसा जिले की 28 वर्षीय युवती ने बताया कि वह 2-3 महीने से रतिया में अपनी बुआ के पास रह रही है। 28 जून को शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी बहन से मिलने के लिए रतिया बस स्टैंड पर मानसा जाने के लिए आॅटो का इंतजार कर रही थी। उसी समय एक कार उसके पास आकर रुकी। उसमें बैठे युवकों ने शीशा नीचे कर उससे मानसा जाने का रास्ता पूछा। उसने रास्ता बताया और जब वे जाने लगे तो उन्होंने उससे पूछा कि वह कहां जा रही है। जब उसने बताया कि वह अपनी बहन के पास मानसा जा रही है तो उन्होंने उसे यह कहकर कार में बैठा लिया कि वे उसे वहीं छोड़ देंगे। वह हिचक रही थी तो उन्होंने दबाव डालकर कार में बिठा लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कार में 4 लोग बैठे हुए थे। उन्होंने सीट एडजस्ट करने के बहाने उसे बीच में बैठा लिया। इसके बाद उसे मानसा की जगह किसी दूसरे रास्ते पर ले जाने लगे। लड़की ने बताया कि जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी एक न सुनी और उसे बंधक बनाकर आदमपुर ले गए और सागर व उसके साथियों ने उसे घर के एक कमरे में बंद करके उसके साथ रेप किया। अगले दिन शाम को वे उसे जबरन बड़ी गाड़ी में बैठाकर भादरा-नोहर राजस्थान में किन्नू के बाग में ले गए। उसे वहां उतारकर पहले जबरन शराब पिलाई गई और बाद में कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में सागर, शेर सिंह और सलीम खान ने भी शराब पी और नशीला पदार्थ खाया। इसके बाद उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। इस दौरान सागर का नाना भी मौके पर उनके साथ था और उसने भी उसके साथ रेप किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

अग्निवीर भर्ती : 16 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते , पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी होगी

चंडीगढ़ : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अब युवाओं को पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा की मेरिट में आने पर ही युवा भर्ती में शामिल...
article-image
पंजाब

पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारा : किसानों ने लुधियाना से जालंधर और अमृतसर जालंधर-जम्मू के बीच रेलवे मेन लाइन कर दी जाम

मोगा : अमृतसर के गांव देवीदासपुरा में अमृतसर दिल्ली रेल ट्रैक पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन व धरना दिया गया। वहीं जालंधर में किसानों ने लुधियाना से जालंधर...
article-image
पंजाब

दरबार बापू गंगा दास जी में भगवान श्री चंद्र जी का प्रकाश पर्व 12 सितंबर को मनाया जाएगा

होशियारपुर। दलजीत अजनोहा  :  अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी के दरबार  माहिल पुर में भगवान श्री चंद्र जी महाराज का 530 वा प्रकाश पर्व दरबार के मुख्य सेवादार मनदीप  सिंह बैंस के नेतृत्व...
Translate »
error: Content is protected !!