चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी के विधायक थानों में कांग्रेसी और अकाली दल के नेताओं के असर से परेशान हैं। सूत्रों की माने तो आप विधायको ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पंजाब के थानों का पूरे के पूरे स्टाफ कक बदलने की मांग की है। उन्हींनो ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा है कि थानों में मुंशी से लेकर एसएचओ तक सभी पुलिस अधिकारी बदले जाएं।