चंडीगढ़। पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर गए दो वरिष्ठ मंत्रियों की अनौपचारिक बातचीत में स्वीडन व गोवा दौरे के अपने अनुभवों के जिक्र ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है
पीडब्ल्यूडी मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व जलस्रोत मंत्री बरिंदर गोयल के बीच यह बातचीत उस समय की जब उसी मोटरबोट में सवार जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर फेसबुक पर दौरे की जानकारी लाइव कर रहे थे।
विवाद होने पर मंत्री भुल्लर के फेसबुक अकाउंट पर लाइव टेलिकास्ट वीडियो अब दिख नहीं रहा है परंतु कुछ लोगों ने उसे डाउनलोड कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। नेता विपक्ष प्रताप बाजवा ने मंत्रियों की बातचीत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हुआ यह कि पिछले दिनों मंत्री ईटीओ, मंत्री गोयल व मंत्री भुल्लर जिला तरनतारन के बाढ़ग्रस्त हरिके पत्तन का एक मोटरबोट में सवार होकर दौरा कर रहे थे। मोटरबोट में बैठे-बैठे मंत्री ईटीओ बोले-‘जब मैं स्वीडन घूमने गया था तो वहां क्रूज में घूमा था। उसका क्या आनंद आया। क्रूज में रहने के लिए अच्छे होटल व तरह-तरह के प्रबंध थे।’
ईटीओ की बात का जवाब देते हुए गोयल ने कहा-‘ऐसे क्रूज गोवा में भी होते हैं।’ दोनों मंत्रियों के संवाद में मंत्री भुल्लर ने हिस्सा नहीं लिया। वह फेसबुक लाइव में व्यस्त थे।
विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस वीडियो को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर साझा करके पूछा- ‘पंजाब में बाढ़ प्रभावित परिवार एक गिलास पीने के पानी के लिए मिन्नतें कर रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, बरिंदर कुमार गोयल व लालजीत भुल्लर गोवा व स्वीडन में बिताए सुनहरे पलों को याद करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं।