पंजाब पुलिस के SI का बेटा गगन गिरफ्तार : मुखबिरी के शक में की थी दोस्त की हत्या…चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच को सफलता

by
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने मोहाली पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में वांछित पंजाब पुलिस के एसआई के बेटे गैंगस्टर गगनदीप उर्फ गगन को बड़माजरा से एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में गगन ने खुलासा किया कि बुधवार को सेक्टर-23 में उसने अपने दोस्त कशिश की गोली मारकर हत्या की थी।  सेक्टर-17 थाना पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-23 के मकान नंबर 3289 से गोहाना के रहने वाले हरियाणा पुलिस मुलाजिम के बेटे कशिश गहलावत का शव बरामद किया। उसके सिर में गोली लगी थी।
कशिश गहलावत वर्तमान में खुड्डा अलीशेर में रह रहा था। सूत्रों ने बताया कि गगन को शक था कि कशिश उसकी मुखबरी पुलिस को न कर दे। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने एसएचओ रोहित कुमार की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि कई दिनों से गगन को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था। वीरवार को भी सेक्टर 38 में गगन को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था। जहां कार सवार दो युवक गोलियां चलाकर फरार हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि गगन के हैप्पी पसिया के साथ भी लिंक सामने आए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि कहीं हैप्पी पासिया उसे शहर के थानों पर हमला करने के लिए तो नहीं इस्तेमाल करने वाला था।
पुलिस को देख शौचालय में घुसकर चलाई गोली
क्राइम ब्रांच ने बड़माजरा में एक घर में ट्रैप लगाया। पुलिस को देखकर आरोपी शौचालय में घुस गया और गोली चला दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मोहाली पुलिस को जानकारी दी। एसएसपी दीपक पारिक ने तुरंत टीम को मौके पर भेजा। इसके बाद जॉइंट ऑपरेशन में गगन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गगन के साथ मौजूद सेक्टर-23 निवासी कशिश खुराना को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस को उसी के घर की दूसरी मंजिल से शव बरामद हुआ है। कशिश सेक्टर 23 में एक नेपाली लड़की एनी के साथ रह रहा था। दोनों ड्रग्स के आदी हैं। वारदात के बाद कशिश और लड़की गायब थे। दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दोनों नशे में धुत्त लग रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि मृतक कशिश, गगन और कशिश खुराना ने सेक्टर 23 में एक साथ ड्रग्स का सेवन किया था। हत्या के बाद गगन और कशिश खुराना मौके से भाग निकले थे।
दो दिन से घर में पड़ा था शव, मौके से ड्रग्स बरामद
सेक्टर 23 में मकान नंबर 3289 के सेकेंड फ्लोर पर कशिश गहलावत का शव बरामद हुआ। उसके सिर पर चोट के निशान थे और मुंह पर खून लगा था। पुलिस को शव के पास से ड्रग्स भी बरामद किया। शुक्रवार दोपहर बाद करीब 2 बजे सेक्टर 17 थाना प्रभारी रोहित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पांच घंटे तक जांच की, लेकिन पुलिस को मौके से गोली का कोई खोल बरामद नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि गोली सिर में फंस गई है। शाम करीब 7 बजे शव को सेक्टर 16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज माहिलपुर में एलुमनी मीट संपन्न, पूर्व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा

खालसा कालेज माहिलपुर में एलुमनी मीट संपन्न….पूर्व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा माहिलपुर – सिख शिक्षण संस्थान के प्रधान ठेकेदार सुरिंदर सिंह राठा की प्रधानगी में चल रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गोली चलाए बिना भारत ने ले लिया पहलगाम का बदला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी भले ही किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किसान महापंचायत के बाद और बिगड़ी किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत : डीआईजी नरेंद्र भार्गव अन्य अधिकारियों के साथ तुरंत खनौरी बॉर्डर पहुंचे

खनौरी बॉर्डर :  किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 41 दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं। शनिवार को डल्लेवाल ने किसान महापंचायत बुलाई थी। पंजाब, हरियाणा और अन्य जगहों से बड़ी संख्या में किसान...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महाकुंभ की भीड़ और सफाई पर राकेश टिकैत ने कहा- “योगी सरकार ने कर दिखाया कमाल!” अखिलेश को भी लिया आड़े हाथों

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 की तैयारियों और व्यवस्थाओं की तारीफ हर ओर हो रही है। इस बार किसान नेता राकेश टिकैत भी संगम में स्नान करने पहुंचे, जहां उन्होंने योगी सरकार की...
Translate »
error: Content is protected !!