पंजाब पुलिस के SI का बेटा गगन गिरफ्तार : मुखबिरी के शक में की थी दोस्त की हत्या…चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच को सफलता

by
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने मोहाली पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में वांछित पंजाब पुलिस के एसआई के बेटे गैंगस्टर गगनदीप उर्फ गगन को बड़माजरा से एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में गगन ने खुलासा किया कि बुधवार को सेक्टर-23 में उसने अपने दोस्त कशिश की गोली मारकर हत्या की थी।  सेक्टर-17 थाना पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-23 के मकान नंबर 3289 से गोहाना के रहने वाले हरियाणा पुलिस मुलाजिम के बेटे कशिश गहलावत का शव बरामद किया। उसके सिर में गोली लगी थी।
कशिश गहलावत वर्तमान में खुड्डा अलीशेर में रह रहा था। सूत्रों ने बताया कि गगन को शक था कि कशिश उसकी मुखबरी पुलिस को न कर दे। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने एसएचओ रोहित कुमार की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि कई दिनों से गगन को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था। वीरवार को भी सेक्टर 38 में गगन को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था। जहां कार सवार दो युवक गोलियां चलाकर फरार हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि गगन के हैप्पी पसिया के साथ भी लिंक सामने आए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि कहीं हैप्पी पासिया उसे शहर के थानों पर हमला करने के लिए तो नहीं इस्तेमाल करने वाला था।
पुलिस को देख शौचालय में घुसकर चलाई गोली
क्राइम ब्रांच ने बड़माजरा में एक घर में ट्रैप लगाया। पुलिस को देखकर आरोपी शौचालय में घुस गया और गोली चला दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मोहाली पुलिस को जानकारी दी। एसएसपी दीपक पारिक ने तुरंत टीम को मौके पर भेजा। इसके बाद जॉइंट ऑपरेशन में गगन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गगन के साथ मौजूद सेक्टर-23 निवासी कशिश खुराना को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस को उसी के घर की दूसरी मंजिल से शव बरामद हुआ है। कशिश सेक्टर 23 में एक नेपाली लड़की एनी के साथ रह रहा था। दोनों ड्रग्स के आदी हैं। वारदात के बाद कशिश और लड़की गायब थे। दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दोनों नशे में धुत्त लग रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि मृतक कशिश, गगन और कशिश खुराना ने सेक्टर 23 में एक साथ ड्रग्स का सेवन किया था। हत्या के बाद गगन और कशिश खुराना मौके से भाग निकले थे।
दो दिन से घर में पड़ा था शव, मौके से ड्रग्स बरामद
सेक्टर 23 में मकान नंबर 3289 के सेकेंड फ्लोर पर कशिश गहलावत का शव बरामद हुआ। उसके सिर पर चोट के निशान थे और मुंह पर खून लगा था। पुलिस को शव के पास से ड्रग्स भी बरामद किया। शुक्रवार दोपहर बाद करीब 2 बजे सेक्टर 17 थाना प्रभारी रोहित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पांच घंटे तक जांच की, लेकिन पुलिस को मौके से गोली का कोई खोल बरामद नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि गोली सिर में फंस गई है। शाम करीब 7 बजे शव को सेक्टर 16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीसी,एसडीएम,एसएसपी और एसएचओ को सख्त आदेश : भ्रष्टाचार पर रखें कड़ी नजर

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हो गई. अब इसका असर पंजाब में दिखना लाजिमी है. पंजाब में हलचल बढ़ गई है. भगवंत मान अब दिल्ली की हार से सबक लेते दिख रहे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कीर्ति किसान यूनियन द्वारा 84 के सिख नरसंहार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन : सिखों को 40 साल बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं दिया और ना ही आरोपियों को सजा हुई – हरमेश ढेसी, मुकेश कुमार

गढ़शंकर।  कीर्ति किसान यूनियन और डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने प्रदेश स्तरीय आह्वान पर स्थानीय गांधी पार्क में धरना देकर 84 में सिखों और पंजाबियों के नरसंहार को लेकर रोष प्रकट की।  इस समय किरती...
article-image
पंजाब

₹5 तक सस्ता पेट्रोल-डीजल : किसका कितना कमीशन, कितना लगता है टैक्स- कैसे तय होती है एक लीटर पेट्रोल की कीमत…. समझिए

नई दिल्ली :  दिवाली पर पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर बड़ा तोहफा मिल गया है।  7 सालों से जिस फैसले का इंतजार किया जा रहा था वो पूरा हो गया है।  दिवाली पर तेल...
Translate »
error: Content is protected !!