पंजाब भाजपा के 31 सैलों के कन्वीनर व को-कन्वीनर किए नियुक्त : रंजन कामरा को स्टेट सैल कन्वीनर, राहुल माहेश्वरी को-कन्वीनर

by

चंडीगढ़ :   पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ विचार विमर्श उपरांत पंजाब भाजपा के 31 सैलों के कन्वीनर व को-कन्वीनर नियुक्त किए हैं।  इसके तहत रंजन कामरा को स्टेट सैल का कन्वीनर नियुक्त किया गया है। उनके साथ राहुल माहेश्वरी को को-कन्वीनर लगाया गया है।
ट्रेड सैल में दिनेश सरपाल को कन्वीनर तथा सरजीवन जिंदल, कपिल अग्रवाल तथा रविंदर धीर को-कन्वीनर, लीगल सैल में एडवोकेट एनके वर्मा को कन्वीनर तथा एडवोकेट हरमीत सिंह ओबराय, एडवोकेट राकेश भाटिया तथा सुरजीत सिंह रंधावा को-कनवीनर, बुद्धिजीवी सैल में पीकेएस भारद्वाज कन्वीनर तथा मोहन लाल शर्मा को-कन्वीनर, राइस ट्रेड सैल में रोहित कुमार अग्रवाल को कन्वीनर तथा अभिनंदन गोयल को-कन्वीनर, मीडिया मैनेजमेंट सैल में विनीत जोशी को कन्वीनर, ध्रुव वधवा तथा सुनील सिंगला को-कन्वीनर, एमएसएमई सैल में सुभाष डावर कन्वीनर, अनिल दत्त, दर्शन वधवा तथा कुमाद शर्मा को-कन्वीनर, लोकल बॉडी सैल में के.के. मल्होत्रा कन्वीनर तथा पुरुषोत्तम पासी को-कनवीनर, बूथ मैनेजमेंट सैल में गोबिंद अग्रवाल को कन्वीनर तथा बख्शीश सिंह को-कन्वीनर, पूर्वांचल सैल में राजेश कुमार मिश्रा कन्वीनर तथा राम चेत गौड़ को-कन्वीनर, स्पोर्टस सैल में सन्नी शर्मा को कन्वीनर तथा राजपाल चौहान को-कन्वीनर, मेडिकल सैल में डा. नरेश को कन्वीनर तथा डा. ए.पी. सिंह को-कन्वीनर, ट्रेनिंग सैल में प्रतीक आहलूवालिया को कन्वीनर तथा डा. रिपीन जैन को-कन्वीनर, कल्चरल एंड रूरल स्पोर्टस सैल में हॉबी धालीवाल को कन्वीनर, राजीव झांजी व विक्रांत शौरी को-कन्वीनर नियुक्त किया गया है।
काऊ प्रोटेक्शन सैल में चंद्र मोहन हांडा कन्वीनर, प्रवीन कुमार को-कन्वीनर, पंचायती राज सैल में बलविंदर सिंह लॉडी कन्वीनर तथा जोरा सिंह संधू को-कनवीनर, सीनियर सिटीजन सैल में राकेश शर्मा कन्वीनर तथा वेद आर्य को-कन्वीनर, एक्स सर्विसमेन सैल में सुभाष डढवाल कन्वीनर तथा कर्नल एसपीआर गाबा को-कन्वीनर, ट्रांसपोर्ट सैल में गुरतेज सिंह जंजहेड़ी कन्वीनर, जगमेल सिंह ढिल्लों तथा प्रवीन मनहास को-कन्वीनर, आरटीआई सैल में कीमती रावल कन्वीनर तथा नरेन्द्र मैनी को-कन्वीनर, को-आप्रेटिव सैल में जुगराज सिंह कटोरा कन्वीनर तथा पलविंदर सिंह चिंतावाला को-कनवीनर, एजूकेटर सैल में पंकज महाजन कन्वीनर तथा राजिन्द्र गिरधर व अशोक मोंगा को-कन्वीनर, एनआरआई सैल में गगन विधू कन्वीनर तथा जवाहर खुराना व राहुल बहल को-कन्वीनर, हिमाचल सैल में सुनील मोदगिल कन्वीनर तथा कुलबीर सिंह बेनीवाल को-कन्वीनर बनाये गये हैं।
इंडस्ट्री सैल में आशू वधवा कन्वीनर तथा समीर मरवाहा को-कनवीनर, स्वच्छ भारत सैल में राजकुमार मागो कन्वीनर तथा अरुण खोसला को-कन्वीनर, ह्यूमन राइटस सैल में एडवोकेट कमेश्वर गुम्भर कन्वीनर तथा मनमोहन सिंह राजपूत व सुनील शर्मा को-कन्वीनर, एनजीओ सैल में मनजिंदर सिंह कन्वीनर तथा अंकित शर्मा व सचिन बासी को-कन्वीनर नियुक्त किये गये हैं। मनरेगा सैल में तरसेम सिंह कन्वीनर, डीएनटी सैल में रणबीर सिंह कन्वीनर, यू.पी. सैल में संजीव तिवारी कन्वीनर नियुक्त किये गये हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि : केंद्र की फासीवादी और कारपोरेट परस्त सरकार श्रम कानूनों में संशोधन के नाम पर मजदूरों के लंबे संघर्ष के बाद मिले सभी अधिकारों को छीन रही

गढ़शंकर । स्थानीय बंगा चौक के निकट गांधी पार्क स्थित मेजर सिंह मौजी पुस्तकालय में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों डेमोक्रेटिक पेंशनर्स फ्रंट, जीवन जागृति मंच, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन और फॉरेस्ट...
article-image
पंजाब

ढाई घंटे बाद उसने मास्क व चश्मा उतारा तो खुद बताया कि वह अमृतपाल : बलजीत कौर का भाई हरजिंद्र भी मीडिया के सामने आए

कुरुक्षेत्र : बलजीत कौर का भाई हरजिंद्र भी मीडिया के सामने आए और बताया कि पपलप्रीत को ही उसकी बहन जानती थी। वह भी धार्मिक आयोजनों के दौरान ही ढाई साल पहले पपलप्रीत मिला...
article-image
पंजाब

National Lok Adalat to be

Discussion regarding the cases to be placed during the National Lok Adalat Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept 07 : As per the guidelines of the National Legal Services Authority, Hon’ble Supreme Court, New Delhi, following the orders...
article-image
पंजाब

मच गया हड़कंप : नाबालिग लड़की की लाश गन्ने के खेत से मिलने पर, दोस्त के साथ गई थी जन्मदिन मनाने

कुराली : मोहाली में अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मनाने गई एक नाबालिग लड़की की लाश गन्ने के खेत से मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज...
Translate »
error: Content is protected !!