पंजाब में आप की जीत से देश में बढ़ेगी ताकत : दो साल में इंडस्ट्री का पंजाब से बाहर जाना रुका ही नहीं, बल्कि पंजाब में आना शुरू हो गई : केजरीवाल केजरीवाल

by

फिरोजपुर : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के फिरोजपुर में टाउनहॉल में सभा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आढ़तियों और व्यापारियों को बिचौलिया मानते हैं। हम आढ़तियों और व्यापारियों को देश एवं पंजाब की अर्थव्यवस्था को रीढ़ मानते हैं। देश की अर्थव्यवस्था के लिए जितने जरूरी किसान और मजदूर हैं, उतने ही जरूरी व्यापारी और आढ़ती भी हैं। अगर आप नहीं रहें, तो देश की अर्थव्यवस्था दो मिनट भी आगे नहीं बढ़ पाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले इंडस्ट्री और व्यापार का बुरा हाल था। इंडस्ट्री पंजाब छोड़कर आस-पास के राज्यों में जा रही थी, लेकिन दो साल में इंडस्ट्री का जाब से बाहर जाना रुका ही नहीं, बल्कि पंजाब में आना शुरू हो गया है। 50 हजार करोड़ का निवेश पंजाब आ चुका है।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि टाटा का दूसरा सबसे बड़ा स्टील का प्लांट पंजाब में लग रहा है।जर्मनी, नीदरलैंड जैसे देशों की कंपनी के प्लांट लगने शुरू हो चुके हैं। इन्होंने 75 साल से पंजाब का बुरा हाल करके रखा था, लेकिन दो साल में हमने पंजाब की स्थिति को संभाल लिया है और अब धीरे-धीरे सुधार शुरू होने लगी है।

पंजाब में 83 फीसदी लोगों को फ्री में बिजली

उन्होंने कहा कि अब पंजाब के व्यापारियों के लाइसेंस और एनओसी लेने का काम जल्दी होने लगा है।आपने जो ताकत हमें दी, हम उससे पंजाब में अच्छे काम कर रहे हैं।।आप लोगों ने विधानसभा चुनावों में 117 सीटों में से 92 सीट देकर हमारे हाथ मजबूत कि। जिससे हम तमाम काम कर पा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पंजाब के 83 फीसदी लोगों की बिजली फ्री कर दिए हैं। पूरे देश में केवल पंजाब और दिल्ली में मुफ्त बिजली मिलती है। हमने मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. यह सभी काम ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों में उनके हाथ मजबूत करें। पंजाब की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं, तो दिल्ली में उनकी ताकत बढ़ेगी।

पंजाब की जीत से देश में बढ़ेगी ताकत:   उन्होंने कहा कि पंजाब के कई ऐसे मसले हैं, जिनके लिए हमें केंद्र सरकार से लड़ना पड़ेगा। आप हमारे हाथ मजबूत कीजिए. हम पंजाब के हक के लिए लड़ जाएंगे। बता दें कि सातवें चरण और अंतिम चरण में 1 जून को पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान है। इस चुनाव में आप आदमी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

चन्नी सरकार से हर वर्ग खुश : सनी मेहता

दसूहा : कांग्रेस नेता सनी मेहता ने दसूहा विधानसभा क्षेत्र में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।उनके द्वारा आयोजित रैलियों में बड़ी संख्या में युवा शामिल हो रहे हैं। सनी मेहता ने दिन रात...
article-image
पंजाब

एमबीबीएस की शिक्षा को देश में सस्ता किया जाए ताकि बच्चों को विदेश में मेडिकल की पढ़ाई को ना जाना पड़े : प्रो. बडूंगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मांग पटियाला : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि देश में एमबीबीएस की शिक्षा को सस्ता...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने नशे के खात्मे, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अनाधिकृत माइनिंग पर ठोस कदम उठाने की दी हिदायत

होशियारपुर, 25 मार्च: राजस्व, पुर्नवास व आपदा प्रबंधन, जल संसाधन और जल आपूर्ति और सैनीटेशन मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि...
article-image
पंजाब

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल में सजावटी तथा औषधि वाले पौधे लगाए

गढ़शंकर: 25 सितम्बर सीएचसी बिनेवाल अस्पताल में फार्मेसी अधिकारी मिस नम्रता तथा मिस प्रीति की अगुवाई में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल में सजावटी तथा औषधि वाले पौधे लगाए गए। इस मौके...
Translate »
error: Content is protected !!