पंजाब में आप सभी 13 सीटों पर दर्ज करेगी जीत, भाजपा को सिर्फ तोड़ना और खरीदना आता : मुख्यमंत्री

by

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिलकर आज आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल नारे के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई।   बता दें कि अप्रैल और मई माह में लोकसभा चुनाव होने हैं। इस अभियान की शुरुआत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में डीडीयू मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में हुई।

इस दौरान  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में रिजल्ट 13-0 आम आदमी पार्टी के पक्ष में होगा। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए मान ने कहा कि केंद्र की दिल्ली में केजीरवाल सरकार के काम को रोक रही है। केंद्र सरकार ने पंजाब का फंड रोक रखा है। अगर लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सांसदों की संख्या अधिक हो तो किसी की हिम्मत नहीं है कि वह पंजाब का फंड रोक ले, दिल्ली में आप सरकार के अच्छे काम को रोक ले।

 

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 829 मोहल्ला क्लीनिक अबतक हो चुके हैं, सवा करोड़ लोग वहां आकर दवा लेकर जा चुके हैं, टेस्ट करवा चुके हैं। लेकिन जो केंद्र सरकार है वो दिल्ली के साथ जो व्यवहार कर रही है, वो मैं बताना चाहता हूं। अरविंद केजरीवाल जब भी अच्छा काम करते हैं उसे उसी वक्त रोक देते हैं। मोहल्ला क्लीनिक की दवाएं रोक ली, मोहल्ला क्लीनिक की बिजली काट दी, स्कूल जो बन रहे थे, उसे रोक दिया। बात-बात में सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला देती है, इसे भी ये लोग अध्यादेश लाकर रोक देते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि आप उन लोगों को वोट देंगे जो आपका काम रोक रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी बिजली मौलिक अधिकार है, इसे भी ये लोग रोक रहे हैं। दिल्ली के लोगों को क्या ये लोग दूसरे देश का समझते हैं। दिल्ली के सातों सांसद सिर्फ गालियां देते हैं। मैं दिल्लीवालों से विनती करता हूं कि अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं, अगर उन्हें 7 सांसद यहां से दे दोगे तो उन्हें सात हाथ और मिल जाएंगे।

पंजाब से हम 13 सीटें ला रहे हैं, कुरुक्षेत्र से हम जीत रहे हैं, असम में लड़ रहे हैं। 10 हमारे पहले राज्यसभा के हैं। जब हमारी गिनती संसद के दोनों सदनों में 30-40 हो जाएगी तो एक राजनीतिक ताकत बनती है। जब ये इकट्ठा होकर दिल्ली के हक के लिए लड़ेंगे तो किसी मां के लाल में हिम्मत नहीं है कि दिल्ली के काम को रोक ले या पंजाब का पैसा रोक ले। हमारे 8000 करोड़ को इन लोगों ने रोख रखा है। ये लोग डबल इंजन की सरकार कहते हैं। पिछले दिन देखा था ना कठुआ से बिना इंजन के ट्रेन आ गई थी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में लड़ेगी। हालांकि अभी अन्य राज्यों में सहमति नहीं बन पाई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अभी भी कोई सहमति नहीं बन सकी है। आम आदमी पार्टी ने यहां अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस बाकी की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। गुजरात के भरूच और जामनगर में भी आम आदमी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी जबकि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आप अपना उम्मीदवार उतारेगी। गुवाहाटी के डिब्रूगढ़ और असम के सोनीपुर में पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

राष्ट्रीय लोक अदालत में 19,436 मामलों का मौके पर किया गया निपटारा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर की ओर से पंजाब स्टेट कानूनी सेवाएं अथॉरटी, एस.ए.एस. नगर के दिशा-निर्देशों पर आज जिले में वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया...
article-image
पंजाब

काका अमनदीप सिंह मट्टू की स्मृति को समर्पित 16वां रक्तदान शिविर लगाया

गढ़शंकर , 7 जनवरी – शहीद भगत सिंह चैरिटेबल सोसाइटी गढ़शंकर ने क्षेत्र के मोटिवेट्रो के सहयोग से गुरुद्वारा भाई तिलकू जी में काका अमनदीप सिंह मट्टू की शाश्वत स्मृति को समर्पित 16वां रक्तदान...
article-image
पंजाब

ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के नेतृत्व में होशियारपुर में नागरिक देशभक्ति के उदघोष लगाए

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा :  पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन सिंदूर को सफलता के बाद भारतीय सेना का धन्यवाद करने के लिए होशियारपुर के धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रयास से राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच की...
article-image
पंजाब

सुन्नी में सर्च ऑपरेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी, एसपी : सर्च ऑपरेशन को लेकर दिए निर्देश

एएम नाथ। शिमला (सुन्नी) 10 अगस्त – समेज त्रासदी में लापता लोगों के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन का निरीक्षण करने सुन्नी डैम क्षेत्र में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शुक्रवार पहुंचे। एक जुलाई से...
Translate »
error: Content is protected !!