पंजाब में जबरन वसूली का खेल शुरू कर रही आप सरकार….. भाजपा व्यापारियों के साथ खड़ी : अनिल सरीन

by
चंडीगढ़, 22 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनिल सरीन ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य बदहाली के दौर से गुजर रहा है।
आईएएनएस से बातचीत में सरीन ने कहा कि पिछले एक साल तक पंजाब के सभी रास्ते बंद रहे, इससे कई जिलों को भारी नुकसान हुआ। अब सरकार ने नया फरमान जारी किया है, जिसमें हर टैक्सेशन अधिकारी को महीने में चार जांच करने का आदेश दिया गया है। सरीन ने दावा किया कि अनौपचारिक जानकारी के अनुसार, प्रत्येक जांच पर 8 से 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इससे जीएसटी राजस्व में 50 से 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है।
सरीन ने कहा कि पंजाब एक लैंडलॉक्ड राज्य है, जहां बाहर से व्यापारी नहीं आ रहे हैं। आप सरकार की नाकामी के कारण व्यापारियों ने पंजाब से मुंह मोड़ लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अब “जबरन वसूली का धंधा” शुरू कर दिया है, क्योंकि सरकारी खजाना खाली है। सरीन ने तंज कसते हुए कहा कि विज्ञापनों और मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीरें हर चौक पर लगाने के लिए सरकार के पास पैसे हैं, लेकिन राज्य चलाने के लिए धन की कमी है।
            उन्होंने कहा कि इस जबरन वसूली की नीति से पंजाब के व्यापारी परेशान हैं। सरीन ने स्पष्ट किया कि भाजपा पंजाब के व्यापारियों के साथ खड़ी है और किसी भी तरह की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि आप सरकार का यह “वसूली का खेल” नहीं चलने दिया जाएगा। सरीन ने कहा कि सरकार को व्यापारियों पर दबाव डालने के बजाय राज्य की आर्थिक स्थिति सुधारने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
सरीन ने पंजाब की जनता और व्यापारियों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि भाजपा उनकी आवाज को बुलंद करेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

तीन महीनों से रुका ठेका आधारित मुलाजिमों का वेतन तुरंत रिलीज किया जाए

गढ़शंकर :  पीडब्ल्यूडी फील्ड एवं वर्कशाप वर्कर यूनियन ब्रांच गढ़शंकर की बैठक ब्लांच अध्यक्ष कुलविन्द्र सिंह सहूंगड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें स्टेट अध्यक्ष मक्खन सिंह वहिदपुरी विशेष रुप से पहुंचे। बैठक को...
article-image
पंजाब , समाचार

20वें राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा दिन : प्राचार्य हरभजन सिंह फुटबॉल अकादमी माहिलपुर व सिख नेशनल कॉलेज बंगा ने फाइनल में किया प्रवेश

संत बाबा भगत सिंह विश्वविद्यालय जब्बड़ व मोरांवाली सेमीफाइनल में पहुंचे गढ़शंकर । ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर दुआरा खालसा कॉलेज के फुटबॉल स्टेडियम में करवाए जा रहे 20वें राज्य स्तरीय...
article-image
पंजाब

कर्ज का हिसाब देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की यह डिमांड : “मैं आपसे यह भी आग्रह करूंगा कि आप माननीय प्रधानमंत्री को न केवल लंबित आरडीएफ जारी करने के लिए मनाएं

पंजाब के राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कुछ दिन पहले आम आदमी आदमी पार्टी के कार्यकाल में राज्‍य में बढ़ रहे कर्जे का हिसाब मांगा था। जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब...
article-image
पंजाब

34 वर्षीय युवक की दुबई में हत्या : युवकों ने पंकज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, खून से लथपथ पंकज घटनास्थल पर दर्द से छटपटाता रहा , कुछ देर बाद मौके पर ही मौत

जालंधर : पंजाब के जालंधर कैंट से सटे जमशेर खास के पट्टी सेखों निवासी 34 वर्षीय युवक की दुबई में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बलविंदर के बेटे पंकज डौल के रूप में...
Translate »
error: Content is protected !!