चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने बेअदबी विधेयक को पंजाब विधानसभा में पारित कर दिया है। अब पंजाब सरकार ने बेअदबी विधेयक से संबंधित सिलेक्ट कमेटी के सदस्यों की घोषणा कर दी है। इस कमेटी में 15 सदस्य शामिल किए गए हैं।
विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर को इस समिति की कमान सौंपी गई है।
डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, इंदरजीत कौर मान, जगदीप कंबोज, जंगी लाल महाजन, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, नीना मित्तल, प्रो. बलजिंदर कौर, प्रिंसीपल बुध राम, ब्रह्म शंकर जिम्पा, बलविंदर सिंह धालीवाल, मदन लाल बग्गा, मनप्रीत सिंह अयाली और मोहम्मद जमील उर रहमान को इस कमेटी में शामिल किया गया है। इस कमेटी को 6 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी है।
बता दें कि, विधानसभा सेशन के दौरान पंजाब सरकार ने पवित्र धार्मिक ग्रंथ बिल पेश किया था जिसे स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए रोक दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा की सिलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया है। ये कमेटी धार्मिक संस्थाओं से इस संबंधी राय लेगी। कमेटी इसकी रिपोर्ट 6 महीने बाद पेश करेगी। बता दें कि इस विधेयक के अनुसार सभी धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वालों को 10 साल की सजा और उम्र कैद का प्रवाधान रखा गया है।