पंजाब में सरकारी कार्यालय, बजार, मंदिर, गुरूदुारे व मसजिदें इत्यादि सभी कुछ खुला लेकिन स्कूल बंद : स्कूल प्रबंधक

by

गढ़शंकर: गढ़शंकर तहसील के अंर्तगत पड़ते ईलाके बीत के निजी स्कूलों के प्रमुखों व प्रबंधकों की मीङ्क्षटंग एनएसएएम एसएस स्कूल अचलपुर के प्रबंधक सुच्चा सिंह बराड़ की अध्यक्षता में शीला देवी मेमोरियल हाई स्कूल बीनेवाल में हुई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्रिसीपल व प्रबंधकों ने हिस्सा लिया और कोरोना महामारी के चलते विधार्थियों, स्कूल स्टाफ व स्कूलों के हो रहे नुकसान पर गहरी चिंता प्रकट की तो सरकार व शिक्षा र्बोउ दुारा इस प्रति कोई कदम ना उठाने की कड़ी निंदा की। मीटिंग दौरान सभी प्रबंधकों व प्रिसीपलों ने सयुंक्त तौर पर कहा कि पंजाब में सरकारी कार्यालय, बजार, मंदिर, गुरूदुारे व मसजिदें इत्यादि सभी कुछ खुला है व जनतक जगहों पर कोरोना वायरस से लोगो को वचाने के लिए ना तो सरकार दुारा व ना ही लोगो दुारा खुद को वचाने के लिए कोई काम किया जा रहा है। जबकि स्कूलों दुारा कोरोना वायरस से वचने के लिए यहां विधाथिर्यो को जागरूक समय समय पर किया जाता है तो सरकार व विभाग की हिदायतों मुताविक दिए निर्देशों को लागू किया जाता है। इसके बावजूद सरकारी स्कूलों को बंद रखा जा रहा है। इन हालातों में स्कूल प्रबंधकों, स्कूलों के विधार्थियों व उनके अभिभावकों, स्कूल स्टाफ दुारा स्कूल खोलने के सरकार से मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस परेशानी भरे हालातों में पढऩे वाले व मैरिट में आने वाले विधार्थी, स्टाफ व स्कूल प्रबंधन डिप्रैशन का शिकार हो रहा है। सभी ने मुख्यमंत्री पंजाब, शिक्षा मंत्री पंजाब, सचिव शिक्षा विभाग व पंजाब स्कूल शिक्षा र्बोड से मांग की है कि तुरंत स्कूल खोले जाए और र्बोड दुारा विभिन्न कक्षाओं की परिक्षाएं ली जाए ताकि बच्चों का भविष्य से खिलवाड़ ना हो और स्कूलों को आर्थिक संकट से बाहर निकाला जा सके। इस समय पीडीएम माडल एसएस स्कूल हैबोवाल के प्रिसीपल संजीव शर्मा, शीला देवी मेमोरियल हाई स्कूल बीनेवाल के प्रिसीपल रजनीश कुमार पूरी, पब्लिक माडल हाई सकूल मैहिंदवानी के प्रिसीपल दविंद्र राणा, एमबीजी माडल हाई सकूल डंगोरी बी के प्रबंधक त्रिलोचन चेची, माऊंट शिवालिक एसएस स्कूल गद्दीवाल के प्रबंधक पीयुष रियात व अन्य स्कूलों के प्रबंधकों व प्रिसीपलों ने आम जनता को इस कोरोना महामारी संबंधी जागरूक करने का प्रण लिया।

You may also like

पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गवर्नर इलेवन ने 20 ओवर में बनाए 255 रन – प्रैस एकादश 75 रनों पर हुई ऑल आउट :गवर्नर एकादश ने प्रेस एकादश को 181 रनों से हराया

विवेक भाटिया ने 106 रन और आविद हुसैन ने 117 रन बनाए एएम नाथ। शिमला : शिमला के बीसीएस ग्राउंड में आयोजित सद्भावना कप के पहले मैच में गवर्नर एकादश और प्रेस एकादश के...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

चंडीगढ़ : पंजाब में 1 जून को मतदान होगा। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नई पहल कर रहे हैं। मतदान प्रतिशत 70 फीसदी से ऊपर सुनिश्चित करने के...
पंजाब

8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा द्वारा वार्षिक ट्रेनिंग कैंप खालसा कालेज में आज से

गढ़शंकर  : 8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा द्वारा कमांडिंग अधिकारी कर्नल योगेश भार्दवाज के नेतृत्व में एनसीसी केडिट्स का 5 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप बीएएम खालसा कालेज गढ़शंकर में 8 फरवरी से आरंभ किया...
पंजाब

Musleh Maud Day Celebrated with

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /Feb.21– A grand event was organized today at the Ahmadiyya Mosque, located in Purani Kanak Mandi, to celebrate Musleh Maud Day. On this occasion, a delegation from Qadian, District Gurdaspur, participated under...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!