गढ़शंकर : डिप्टी स्पीकर श जय कृष्ण सिंह रोड़ी की गैरमौजूदगी में पंजाब यूटी कर्मचारी और पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट ,यूनिट गढ़शंकर का शिष्ट मंडल मखन सिंह वाहिदपुरी, मुकेश कुमार, जत्थेदार अमरीक सिंह और शर्मिला रानी की अगुआई में डिप्टी स्पीकर के ओएसडी किचरनजीत सिंह चन्नी से मिला और उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ओएसडी चरनजीत चन्नी ने कहा कि वह सभी मांगों को डिप्टी स्पीकर के ध्यान में लाएंगे और कर्मचारियों व पेंशनरों की मांगों को पूरा करने की पुरजोर अनुशंसा करेंगे।
इस दौरान कर्मचारियों व पेंशनरों की मांगों को लेकर मोर्चा के नेता शाम सुंदर कपूर व सुखदेव डानसीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दुआरा चुनाव से पहले पेंशनरों व कर्मचारियों के साथ किए वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। उन्हीनो ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सभी वादों को आम आदमी पार्टी भूल गई है। कर्मचारियों और पेंशनरों के लगातार संघर्ष के बावजूद सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है । सरकार के पास मांगो को लेकर पहुचने वाले कर्मचारियों के नेताओं के साथ बदसलूकी और गिरफ्तारी की जाती है। कर्मचारियों, पेंशनरों, कच्चे कर्मचारियों और मानदेय कर्मियों की जायज मांगों को नहीं माना जा रहा है। इन सभी वर्गों में सरकार के प्रति निराशा और गुस्सा बढ़ रहा है।
इस समय सतपाल मिन्हास, हंस राज, बलवंत राम, हरपाल कौर, जीत सिंह बगवाई, मनजीत सिंह पद्दी, सुरजीत काला, बलवीर खानपुरी, गुरमेल सिंह, हेड मास्टर जोगा राम, सरूप चंद, डॉ. गोपाल दास मनहोत्रा, परमानंद, दिलावर सिंह, सतपाल चक्क फुलू, जोगिंदर सिंह ददियाल, ज्ञानी अवतार सिंह, जरनैल डगाम, पवन कुमार, दलजीत सिंह, मंजीत अरमान, गुरनाम हाजीपुर, नरेश बागा, प्रवीण कुमार, रमेश मल्कोवाल, निर्मल कौर, कश्मीर कौर जसविंदर कौर, शशि बाला मौजूद रहीं।
फोटो : पंजाब यूटी कर्मचारी व पेंशनर फ्रंट मोर्चा के सदस्य डिप्टी स्पीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी को मांगो का ज्ञापन सौंपते हुए।
Prev
बीडीपीओ ने कहा कि बसती के निकट डंप नहीं बनाया जाएगा : दलित बसती बीनेवाल के लोगो ने बसती के निकट कूड़े का डंप बनाने के खिलाफ दिया ज्ञापन
Next13.74 करोड़ रुपए की लागत के साथ पूरा होगा जालंधर-आदमपुर-होशियारपुर सडक़ का निर्माण कार्य : होशियारपुर-चिंतपूर्णी रोड के निर्माण कार्य में लाई जाए तेजी: ब्रम शंकर जिंपा