पंजाब विधानसभा में प्रश्नकाल व शून्यकाल न हाेने पर कांग्रेस ने किया वाकआउट : सदन कार्यवाही की अवधि दाे दिन बढ़ी

by

चंडीगढ़, 11 जुलाई । पंजाब विधानसभा में विशेष सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रश्नकाल व शून्यकाल न होने पर कांग्रेस सदस्याें ने हंगामा करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।

शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि विशेष सत्र को जल्दबाजी में बुलाया गया है। विधानसभा नियमावली के तहत सदन की कार्यवाही से 15 दिन पहले तक विधायक अपने हलके के प्रश्न भेज सकते हैं। इस बार विधायकों के पास समय कम होने के कारण वह सवाल नहीं भेज पाए। जिसके चलते विशेष सत्र के दौरान प्रश्नकाल नहीं होगा।

स्पीकर के इस वकत्तव्य के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा खड़े हो गए और उन्होंने सदन में दस्तावेज लहराते हुए कहा कि किस आपात स्थिति के चलते विशेष सत्र बुलाया गया है। कांग्रेस ने कहा कि अगर प्रश्नकाल नहीं करना है तो कम से कम शून्यकाल जरूर बुलाया

जाए। स्पीकर ने उनकी यह मांग खारिज कर दी। इसके बाद कांग्रेस के सदस्याें ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और स्पीकर वेल में आ गए। जिसे देखते हुए सदन में मार्शल तैनात कर दिए गए।

इस बीच स्पीकर ने ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा शुरू करवा दी। इसके बाद भी कांग्रेस सदस्याें का विरोध लगातार जारी रहा। कुछ देर हंगामे के बाद कांग्रेस सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। जिसके बाद

स्पीकर ने संधवा ने सदन की अवधि दाे दिन बढ़ाने का ऐलान किया। इस बीच सदन में बस अड्‌डे के निर्माण समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पहले सत्र की कार्यवाही केवल 10 व 11 जुलाई को हाेनी थी, लेकिन अब 14 व 15 को भी सत्र की कार्यवाही चलेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मलकोवाल गांव में से निकलती सड़क पर नालियों की जगह सीवरेज पाइपें डाली जाएं: निमिशा मेहता

एक साल से भी कम समय में टूट गए नाले के की जाँच कर जिम्मेवार अधिकारीयों के खिलाफ की जाए कार्रवाई गढ़शंकर। भाजपा हलका इंचार्ज निमिशा मेहता ने गांव मलकोवाल की मुख्य सड़क के...
पंजाब

7 अप्रैल से सप्ताह के सातों दिन खुलेंगे सेवा केंद्र: डिप्टी कमिश्नर

दो शिफ्टों में काम करेगा सेवा केंद्रों का स्टाफ होशियारपुर  : डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने बताया कि जिले के सभी सेवा केंद्र अब सप्ताह के सातों दिन खुलेंगे और दो शिफ्टों में...
article-image
पंजाब

मीठी यादें छोड़ता हुआ दो दिवसीय समागम समाप्त : नौजवान पीढ़ी को कलात्मक रुचियों से जोडऩे एक अच्छे कल का संकेत: विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण

मुकेरियां : नौजवान पीढ़ी को कलात्मक रुचियों से जोडऩा के एक अच्छे कल का संकेत है। यह विचार विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण ने न्यू दशमेश गल्र्ज कालेज चक्क अल्ला बख्ख मुकेरियां में युवक...
Translate »
error: Content is protected !!