पंजाब सरकार ओवरसीज़ पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम शुरू करे: डा. राज कुमार चब्बेवाल ने की मुख्यमंत्री से अपील

by

सुंदर शाम अरोड़ा, पवन कुमार आदिया, सुरिन्दर कुमार शिन्दा, डिप्टी कमिश्नर समेत प्रख्यात शख़्सियतों की तरफ से संविधान निर्माता डा. बी.आर. अम्बेडकर को श्रद्धा के फूल भेट
मुख्यमंत्री की तरफ से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए ओवरसीज़ पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम शुरू करने का आश्वासन
ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में ऑनलाइन मनाया गया डा.बी.आर.अम्बेडकर जी का 130वां जन्म दिवस

होशियारपुर : एम.एल.ए. डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की है कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेशों में ऊँची शिक्षा हासिल करने के मौके प्रदान करवाने के मकसद के साथ पंजाब सरकार की तरफ से ओवरसीज़ पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम शुरू की जाये जिससे ये विद्यार्थी अलग-अलग मुल्कों में पढ़ाई पूरी करने के बाद लौटकर देश की सेवा में अपना कीमती योगदान डाल सकें।

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी के 130वें जन्म दिवस को राज्य भर में मनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से करवाए ऑनलाइन प्रोगराम दौरान स्थानीय ज़िला प्रशासकीय कांपलैक्स से इस समारोह में शिरकत करते हुए डा. राज कुमार चब्बेवाल ने अपने धन्यवादी भाषण दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की कि डा. बी.आर. अम्बेडकर जी के नाम पर ओवरसीज़ पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि डा. बी.आर. अम्बेडकर जी को भी तत्कालीन महाराजा बड़ोदा की तरफ से विदेश पढ़ने भेजा गया था जिन्होंने विदेशी यूनिवर्सिटियों में ऊच्च शिक्षा हासिल की और बाद में उनकी दूरदर्शिता और काबलीयत की पूरे विश्व में प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से ओवरसीज़ पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम शरू करने के साथ अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों का भविष्य और रोशन होगा, साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से इस अहम कार्य को निजी रूचि के साथ शुरू करवाना चाहिए जोकि डॉ. अम्बेडकर जी को वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि पहले पड़ाव में चाहे यह स्कीम 10 विद्यार्थियों के लिए ही शुरू की जाये जिनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा सकती है।

डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी के नाम पर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए एम.एल.ए. डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से अपने स्तर पर यह स्कीम शुरू करने के साथ ही लाखों विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हुआ है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बंद करने की निंदा करते हुए डॉ. राज कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से अपनी स्कीम शुरू करने से सिर्फ़ राज्य के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों का ही फ़ायदा नहीं हुआ बल्कि इस उपरांत केंद्र को पुनः 60:40 के अनुपात के साथ यह स्कीम शुरू करनी पड़ी जिसके साथ पूरे देश के विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर जी की तरफ से दिया गया सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक बराबरी का संदेश पूरी सटीकता से लागू करने के लिए हम सभी को सहृदय यत्न करने चाहिएं जोकि उन्हें सच्ची श्रद्धाँजलि होगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भरोसा दिया कि ओवरसीज़ स्कालरशिप स्कीम शुरू करने से सम्बन्धित पंजाब सरकार पूरी गंभीरता के साथ विचार करेगी।

उद्योग व वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने इस मौके डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी की तस्वीर के समक्ष श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए कहा कि डा. अम्बेडकर अपने -आप में एक संस्था थे जिन्होंने अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में लगाते हुए मानवीय अधिकारों की ज़ोरदार वकालत की। हल्का शामचुरासी से विधायक पवन कुमार आदिया ने डा. अम्बेडकर जी को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए कहा कि वह गरीबों और सामाजिक बराबरी के लिए लड़ रहे लोगों के लिए मसीहा थे जिन्होंने गरीबों के जीवन स्तर को संवारने और ऊंचा उठाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इस मौके अन्यों के अलावा मेयर सुरिन्दर कुमार शिन्दा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, ज़िला कांग्रेस प्रधान डा. कुलदीप नन्दा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल आदि ने भी डा. अम्बेडकर जी की तस्वीर पर श्रद्धा के फूल भेंट किये।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारतीय छात्रों और कामगारों को भी अपने भविष्य को लेकर चिंता लगी सताने : ट्रूडो के तुगलकी फरमान से कनाडा में बवाल, सड़कों पर उतरे विदेशी छात्र

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक पोस्ट ने वहां रहने वाले विदेशी छात्रों की मुश्किलें खड़ी कर दी। कनाडा में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों और कामगारों को भी अपने भविष्य को लेकर...
article-image
पंजाब

भाजपा के पंजाब सुनील जाखड़ ने लोकसभा चुनाव से पहले 35 जिला प्रधानों समेत 48 पदाधिकारियों के नामों का किया एलान

लोकसभा चुनाव से  पहले  भाजपा के पंजाब प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शुक्रवार को राज्य में पार्टी के 35 जिला प्रधानों समेत 48 पदाधिकारियों के नामों का एलान किया। इसके तहत केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश को...
article-image
पंजाब

नाबालिग लड़के ने पंखे से फंदा लगाकर जीवन लीला की समाप्त,चर्चा मृतक था मूसेवाले का फैन

पूरा परिवार माता चिंतपूर्णी गया गया हुआ था पीछे से राजवीर ने युवक ने फंदा लगा लिया नंगल : नया नंगल की शिवालिक कालौनी के 17 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला...
article-image
पंजाब

इस दिन शपथ ले सकते हैं सांसद अमृतपाल : अमृतपाल की पैरोल के लिए अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष याचिका दायर

पंजाब सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को सांसद पद की शपथ लेने के लिए पैरोल दी जानी चाहिए।  यूएपीए के तहत गुवाहाटी जेल में...
Translate »
error: Content is protected !!