माहिलपुर – सरकार के दावों के विपरीत लोगों के घरों में बिजली के मोटे बिल आ रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लोगों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के दावे कर रहे हैं लेकिन खापत्कारो को पहले से भी महंगी दरों पर बिजली के मोटे बिल भरने पड़ रहे हैं इसलिए आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार के दावों की सच्चाई से अवगत कराने के लिए आंदोलन शुरू किया है और इसके तहत हर गांवो में जाकर बिजली के बिल जलाकर रोष व्यक्त किया जा रहा है। इस आंदोलन के तहत चब्बेवाल हल्के के आम आदमी पार्टी नेता हरमिंदर सिंह संधू ने आप वर्करों बूटा सिंह मुगोपट्टी, जतिंदर जसवाल, जतिंदर भाम, मलकीत सिंह, जरनैल सिंह, बलजीत सिंह, सुखराज सिंह, पवनदीप सिंह, अमनप्रीत सिंह, केवल सिंह, शमशेर सिंह, लखबीर सिंह, बलजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह व तेजा सिंह के साथ मुगोपट्टी मे बिजली के बिल जलाकर कांग्रेस सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
पंजाब सरकार के दावों के विपरीत आ रहे बिजली के मोटे बिल…..हरमिंदर सिंह संधू
Apr 19, 2021