पंजाब सरकार ने ‘बलाचौर-होशियारपुर-दसूहा’ सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा: DC आशिका जैन

by

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल व डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की ओर से किए गए हैं प्रयास

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जानकारी दी है कि होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल व पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के प्रयासों के परिणामस्वरूप ‘बलाचौर-होशियारपुर-दसूहा’ सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव पंजाब सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजा गया है। इस संबंध में दोनों की ओर से लिखे पत्र में उक्त सड़क की बढ़ती महत्ता और आवश्यक चौड़ीकरण की मांग को रेखांकित किया गया था।

पंजाब सरकार की ओर से भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि 104.96 किलोमीटर लंबी यह सड़क (राज्य राजमार्ग-24) बलाचौर से होशियारपुर होते हुए दसूहा तक जाती है, जो पंजाब के विभिन्न जिलों को आपस में जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस मार्ग पर आवागमन का दबाव बहुत अधिक है और यह औद्योगिक इकाइयों, ट्रांसपोर्टरों और यात्रियों द्वारा नियमित रूप से उपयोग में लाई जाती है। हालांकि सड़क की चौड़ाई सीमित होने के कारण जाम, दुर्घटनाएं और परिवहन में विलंब जैसी समस्याएं सामने आती हैं।

पंजाब सरकार की ओर से पत्र में जिक्र किया गया कि यदि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त होता है और इसका चौड़ीकरण किया जाता है, तो इससे न केवल यातायात सुरक्षा में वृद्धि होगी बल्कि व्यापार, उद्योग और लोगों की आवाजाही को भी लाभ मिलेगा। यह मार्ग रणनीतिक दृष्टि से भी अहम है क्योंकि यह उत्तरी पंजाब को प्रमुख औद्योगिक केंद्रों से जोड़ता है और अंतर्राज्यीय संपर्क को भी सहज बनाएगा।

पत्र में बताया गया कि फील्ड कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में इस मार्ग पर दैनिक यातायात का आंकड़ा 23,198 पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) है, जो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की चार लेन बनाने की दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र है। उन्होंने बताया कि सड़क की कुल लंबाई 104.96 किलोमीटर है, जिसमें कैरिजवे की चौड़ाई 10 मीटर है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस संदर्भ में उनकी ओर से भी 19 मार्च 2025 को पत्र के माध्यम से उक्त मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया गया था। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि मार्ग की रणनीतिक महत्ता और वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए इस सड़क को जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की सिफारिश की गई है ताकि इसके विकास की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पूर्व सैनिकों के शिष्टमंडल ने पूर्व सैनिकों के कृषि कर्जे माफ करने, गढ़शंकर में कैंटीन खोलने की माग को लेकर सांसद तिवारी से की मुलाकात

गढ़शंकर ।  सूबेदार केवाल सिंह, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, सूबेदार मेजर माखन सिंह, कैप्टन राम सिंह, कैप्टन तलविंदर सिंह, फौजी बख्शीश सिंह, आदि के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सैनिकों...
article-image
पंजाब

श्रावण मास में शिव आराधना से होती हैं मनोकामनाएं पूर्ण — महंत रमेश दास जी शास्त्री

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दतारपुर स्थित गती मशीन बाबा लाल दयाल धाम में प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत महंत रमेश दास जी शास्त्री ने श्रावण मास के पावन अवसर पर समस्त मानवता को शुभकामनाएं देते हुए भगवान...
article-image
पंजाब

राजकीय माध्यमिक विद्यालय व नागराज रिहैबिलिटेशन केंद्र कसाकड़ा में किया गया जागरूक

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली की दी विस्तार से जानकारी बाल-मजदूरी की बुराई पर हुई विशेष चर्चा संवेदनशील जानकारी के संबंध में सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखने का दिया...
Translate »
error: Content is protected !!