शहीद भगत सिंह क्रिकेट प्रीमियम लीग में डाक्टर्स-11 व एसएसपी-11 ने किया फाइनल में प्रवेश , सैमीफाइनल में डाक्टर्स-11 ने सोनालीका तथा एसएसपी-11 ने डीसी-11 को हराया
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : एचडीसीए द्वारा पीसीए के सहयोग से नशे के खिलाफ युवाओं को जागरुक करने के लिए करवाई जा रही जागरूक पंजाब शहीद भगत सिंह जी को समर्पित प्रीमियम क्रिकेट लीग में डाक्टर्स-11 ने सोनालीका-11 तथा एसएसपी-11 ने डीसी-11 को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री पंजाब डा. रवजोत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। इस मौके पर डा. रवजोत ने कहा कि पंजाब सरकार नशे के खात्मे के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने सभी को नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा तभी खत्म हो सकता है जब समाज इसमें अपना पूर्ण सहयोग देगा। इस मौके पर उन्होंने एचडीसीए द्वारा करवाई जा रही नशे के खिलाफ जागरुक प्रमियम की लीग प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पंजाब को नशा मुक्त बनाने तथा युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन पंजाब को नशा मुक्त बनाने में सहायक साबित होंगे। इस मौके पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेलां की अगवाई में मुख्यातिथि डा. रवजोत सिंह को सम्मानित किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि आज खेलें गए सैमीफाइनल में मैच में डाक्टर्स-11 ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जिसमें डाक्टर्स-11 की ओर से डा. रुपिंदर संधू ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नावाद 81 रन, डा. गुरमिंदर ने 33, सुमित रामपाल ने 32 रनों का योगदान दिया।। जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य लेकर उतरी सोनालीका की टीम 20 ओवरों में 205 रन ही बना पाई। जिसमें विशाल पटियाल ने 82, शमशेर सिंह 38 तथा शाम ने 22 रनों का योगदान दिया। डा. रुपिंदर संधू को मैच में आल राउडर प्रदर्शन करने पर मैन आफ दी मैच से सम्मानित किया गया। इसी तरह आज खेलें गए दूसरे सैमीफाइनल में एसएसपी-11 ने डीसी-11 को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टास जीतकर डीसी-11 ने 20 ओवरों में 9 विकेट से नुकसान पर 150 रन बनाए। जिसमें कुलविंदर कुकु ने 45, गुरमीत सिंह ने 29 रन, डा. पंकज शिव ने 21 रनों का योगदान दिया। एसएसपी-11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तरलोचन राणा ने 3, लवप्रीत सिंह, राकेश रोकी व सुभाष ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसपी-11 की टीम ने 11.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें संदीप मिंटू ने 88, कप्तान सुभाष चंद्र ने 34, तरलोचन राणा नावाद 10 रन बनाए। संदीप मिंटू की बढिया बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें मैन आफ दी मैच से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. रमन घई ने बताया कि आगे भी इसी तरह की क्रिकेट लीग चलती रहेगी। जिससे कि नौजवानों का ध्यान नशे से हटकर खेलें की तरफ लगेगा। उन्होंने बताया कि इस लीग का फाइनल मुकाबला एसएसपी-11 तथा डाक्टर्स-11 के बीच कल 31 अप्रैल दिन सोमवार को 12 बजे डीएवी स्कूल की ग्राउंड में खेला जाएगा। डा. रमन घई ने बताया कि इस फाइनल मुकाबले में मुख्यातिथि जिलाधीश आशिका जैन द्वारा क्रिकेट लीग में भाग लेने वाली 5 टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ होशियारपुर के राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेलां के अलावा विवेक साहनी, मनोज ओहरी, डा. पंकज शिव, एडवोकेट अरविंद सूद, ठाकुर योगराज, जतिंदर सूद, सुभाष शर्मा, विजय गट्टा अमित ठाकुर के अलावा जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी, जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, जूनियर कोच दलजीत धीमान, कोच पंकज कुमार, दिनेश शर्मा, साहिल शर्मा, सतीश शर्मा (मामा) आदि उपस्थित थे। आज खेलें गए सैमीफाइनल के मैचों के अवसर पर पांचों टीमों के कैप्टन सोनालिका इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स के अंतुल शर्मा, डाक्टर-11 के डा. दलजीत खेलां, डीसी-11 के डा. पंकज शिव, एसएसपी-11 के सुभाष चंद्र तथा कारपोरेशन-11 के कैप्टन संदीप तिवाड़ी ने फाइनल मैच के लिए जागरुक पंजाब शहीद भगत सिंह प्रमियम लीग का फाइनल मैच के लिए प्रोमो रिलीज किया।