ऊना, 18 दिसंबर – एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने गत दिवस ग्राम पंचायत पंडोगा में लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 8 संपर्क मार्गाें और 30 लाख से तैयार होने वाले खेल स्टेडियम का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत पंडोगा में सामाजिक सुरक्षा पैंन्शन के 600 नए मामले स्वीकृत किए गए हैंै और 500 परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत लगभग 250 घरों को जल से नल की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पंडोेगा के लिए लगभग 5.50 करोड़ रुपये लागत एक बड़ी पेयजल योजना स्वीकृत हुई। इस योजना के तहत 5 ओवर हैड जल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे जिनमें से एक टैंक का निर्माण आरंभ कर दिया गया है जबकि अन्यों का कार्य शीघ्र ही शुरु कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत पूरे पंडोगा में जल आपूर्ति के लिए के लिए लगभभग 32 किलोमीटर लंबी पाईपलाईन बिछाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा 19 नवंबर को हरोली विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान पंडोगा के लिए दो सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन और दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
प्रो. राम कुमार ने बताया कि पंडोगा स्कूल में कोमर्स की कक्षाएं आरंभ होने से स्कूल भवन में अतिरिक्त कमरों की मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही आरंभ कर दी गई है और सरकार से स्वीकृति मिलने ही निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके अलावा मोहल्ला झुग्डाणा राजपूतां से नेशनल हाईवे तक के लगभग अढ़ाई किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का सुधारीकरण भी किया जाएगा जिसका सर्वे करने के बाद मामला सरकार को भेज दिया गया है।
इस मौके पर प्रधान पंडोगा गुलविंद्र गोल्डी, जिला परिषद् सद्स्य कमल सैनी, गुरपाल चैधरी, कृष्णा देवी, किरणा देवी, जितेंद्र कुमार, रक्षा देवी, आशा देवी, सुरेंद्र कुमार, रानी देवी अशोक कुमार, अशोक, सुरजीत कौर, रामप्यारी, बलिंदर कुमार, विकास राणा, मुकेश कुमार, रमन चैधरी, संग्राम सिंह लेखराज खन्ना, करण राजपूत, शांति स्याल, सोहन सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
पंडोगा में प्रो. राम कुमार ने किया लगभग सवा करोड के विकास कार्याें का भूमिपूजन
Dec 18, 2021