पंडोगा में प्रो. राम कुमार ने किया लगभग सवा करोड के विकास कार्याें का भूमिपूजन

by

ऊना, 18 दिसंबर – एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने गत दिवस ग्राम पंचायत पंडोगा में लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 8 संपर्क मार्गाें और 30 लाख से तैयार होने वाले खेल स्टेडियम का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत पंडोगा में सामाजिक सुरक्षा पैंन्शन के 600 नए मामले स्वीकृत किए गए हैंै और 500 परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत लगभग 250 घरों को जल से नल की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पंडोेगा के लिए लगभग 5.50 करोड़ रुपये लागत एक बड़ी पेयजल योजना स्वीकृत हुई। इस योजना के तहत 5 ओवर हैड जल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे जिनमें से एक टैंक का निर्माण आरंभ कर दिया गया है जबकि अन्यों का कार्य शीघ्र ही शुरु कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत पूरे पंडोगा में जल आपूर्ति के लिए के लिए लगभभग 32 किलोमीटर लंबी पाईपलाईन बिछाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा 19 नवंबर को हरोली विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान पंडोगा के लिए दो सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन और दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
प्रो. राम कुमार ने बताया कि पंडोगा स्कूल में कोमर्स की कक्षाएं आरंभ होने से स्कूल भवन में अतिरिक्त कमरों की मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही आरंभ कर दी गई है और सरकार से स्वीकृति मिलने ही निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके अलावा मोहल्ला झुग्डाणा राजपूतां से नेशनल हाईवे तक के लगभग अढ़ाई किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का सुधारीकरण भी किया जाएगा जिसका सर्वे करने के बाद मामला सरकार को भेज दिया गया है।
इस मौके पर प्रधान पंडोगा गुलविंद्र गोल्डी, जिला परिषद् सद्स्य कमल सैनी, गुरपाल चैधरी, कृष्णा देवी, किरणा देवी, जितेंद्र कुमार, रक्षा देवी, आशा देवी, सुरेंद्र कुमार, रानी देवी अशोक कुमार, अशोक, सुरजीत कौर, रामप्यारी, बलिंदर कुमार, विकास राणा, मुकेश कुमार, रमन चैधरी, संग्राम सिंह लेखराज खन्ना, करण राजपूत, शांति स्याल, सोहन सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार ने किए तबादले, 6 HAS बदले, एक IAS को दिल्ली भेजा

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल सरकार ने आज फिर अधिकारियों के तबादले किए। इनमें 6 HAS अधिकारियों के फेरबदल किए गए हैं। वहीं एक IAS को दिल्ली भेजा गया है। Share     
article-image
हिमाचल प्रदेश

1.13 करोड़ पर्यटक इस वर्ष राज्य में आ चुके हैं भ्रमण के लिए : पर्यटन को बढ़ावा देने को बुनियादी ढांचे का निर्माण होगा सुनिश्चित: बाली

मैकलोडगंज में होटल कारोबारियों के साथ आयोजित की बैठक धर्मशाला, 26 अगस्त। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य में समग्र पर्यटन बढ़ावा देने के लिए नए बुनियादी ढांचे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

क्षेत्रीय अस्पताल में कुपोषित बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

 उपायुक्त बिलासपुर ने वितरित किए पोषण किट रोहित भदसाली। बिलासपुर, 25 अक्टूबर :  राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत, जिला प्रशासन बिलासपुर, रेडक्रॉस सोसायटी और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय...
हिमाचल प्रदेश

दस साल के कठोर कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा : विशेष न्यायाधीश चंबा की अदालत ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को

मंडी : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत दोषी करार देते हुए विशेष न्यायाधीश चंबा की अदालत ने दस साल के कठोर कारावास और...
Translate »
error: Content is protected !!