पति व सास के विरुद्ध मामला दर्ज : दहेज में दस लाख रुपये जा स्विफ्ट कार की करते थे मांग

by
चब्बेवाल, 24 जुलाई  : विवाहिता से दहेज में दस लाख रुपये जा स्विफ्ट कार की मांग करने वाले इंग्लैंड के रहने वाले पति व सास के विरुद्ध चब्बेवाल पुलिस ने डीएसपी गढ़शंकर के आदेश पर मामला दर्ज किया है। रेणु बाला पत्नी सुकविंदर सिंह निवासी नंगल खिड़ारीया तहसील गढ़शंकर ने एसएसपी होशियारपुर को 7 जून 2023 को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2018 को सुकविंदर सिंह पुत्र अजैब सिंह निवासी नंगल खिड़ारीया, हाल निवासी इंग्लैंड के साथ सिख रीति रिवाज के साथ हुई थी और शादी के समय उनके घर वालों ने एक घड़ी व एक सोने की अंगूठी सुकविंदर सिंह को दी थी। उसने बताया कि शादी से पहले उसके घरवालों ने सुकविंदर सिंह के घरवालों को साफ बता दिया था कि उसकी पहली शादी से एक बेटी भी है जो शादी के बाद अपनी मां के साथ ही रहेगी, उस वक्त सुकविंदर सिंह के घरवालों ने सब मंजूर किया था और शादी जल्द करने की बात कही थी। रेणु बाला ने बताया कि शादी के बाद उसके पति का बेटी के महंगे स्कूल में पढ़ने पर उसके प्रति व्यवहार बदल गया और वह अक्सर ताने देता रहता था। उसने बताया कि उसका पति सुकविंदर सिंह ने कहा कि उन लोगों का हमारे मुकाबले स्टैंडर्ड नही है और उसे दस लाख रुपये जा सिवफ्ट कार लेकर आने के लिए परेशान करने लगा। उसने कहा कि शादी के बाद उसका पति इंग्लैंड वापस लौट गया लेकिन उसने मुझे कोई खर्च नही भेजा, जनवरी 2019 में वापस इंडिया आकर वह फिर पैसे जा कार की मांग करता रहा और इस दौरान मेरे साथ मारपीट भी करता था। शिकायत में रेणु बाला ने बताया था कि इस दौरान उसने सुकविंदर सिंह की बेटी को जन्म दिया पर उसने खर्च के नाम पर मात्र 5 हजार रुपये ही भेजे। रेणु बाला ने बताया कि सुकविंदर सिंह उसे ताने देता था कि तू बेटियां पैदा करने की मशीन है जो उसके काम की नही है और दिसबंर 2020 को उसे घर से निकाल दिया और कहा कि उनकी डिमांड पूरी करने के बगैर लौटी तो वह उसे मरवा देगा। रेणु बाला ने बताया कि उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से कई बार सुसराल परिवार से बात की लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला, इस दौरान उसकी सास भी दहेज की मांग पूरी करने के लिए कहती थी। रेणु बाला ने गुहार लगाई थी कि उसेन्याय दिलाया जाए और उसके पति व सास जे विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इस शिकायत की जांच डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख द्वारा करने के बाद सुकविंदर सिंह पुत्र अजैब सिंह व दरशन कौर पत्नी अजैब सिंह के विरुद्ध आईपीसी एक्ट 1860 के सैक्शन 498-ए के तहत थाना चब्बेवाल में मामला दर्ज किया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कोविड-19 महामारी: 292 परिवारों को मुहैया करवाई करीब 1 करोड़ 46 लाख रुपये की एक्सग्रेशिया सहायता: अपनीत रियात

कोविड कारण हुई मौत पर सरकार द्वारा दी जा रही है 50 हजार रुपये की एक्सग्रेशिया सहूलत एसजीएमज़ को प्राथना पत्रों की जल्द पड़ताल करने के दिए निर्देश होशियारपुर 10 दिसंबर। जिलाधीश श्रीमती अपनीत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जोया खान, मरियम और बलविंदर समेत 13 भारतीयों की मौत : LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग

भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास फॉरवर्ड इलाकों में भारी गोलीबारी की. इस हमले में चार बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल...
article-image
पंजाब

पुरानी पेंशन बहाली के लिए 25 फरवरी को संगरूर रैली में बड़ी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे : पुरानी पेंशन घोषणा को वास्तविक रूप से लागू करने की मांग जोरदार तरीके उठाएंगे

गढ़शंकर, 22 फरवरी: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के राज्य प्रचार सचिव सुखदेव डानसीवाल और पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट के नेता इकबाल सिंह के नेतृत्व में आज यहां स्थानीय गांधी पार्क में एनपीएस के तहत...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गुरप्रीत के भगवंत मान : सिख रीति रिवाज के साथ मुख्यमंत्री आवास पर सम्पन विवाह

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज डॉ.गुरप्रीत कौर के साथ विवाह मुख्यमंत्री आवास पर सिख रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। शादी के आयोजन का खर्च मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद...
Translate »
error: Content is protected !!