चुरू : राजस्थान के चुरू जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर ससुर और बहु,देवर और भाभी के रिश्ते के शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है । यहां इन सभी पवित्र रिश्तों का कतल किया गया है। चुरू जिले में एक विवाहिता ने पुलिस में अपने पति,देवर और ससुर के साथ-साथ 8 अन्य लोगों के खिलाफ रेप का मामल दर्ज करवाया है। यहां पूरा मामला चुरू के सांडवा थाने का है,जिसके बाद से ही सांडवा थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
अवैध संबंध : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,पिड़िता ने अपने रिपोर्ट में बाताया है कि वह अपने ससुराल में रह रही है। पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि पति को कोई नशीला पर्दात देता था और उसे अपने दोस्तों को सौंप देता था।वहीं विवाहिता ने बताया है कि कई बार तो उसके साथ उसके ससुर ने भी संबंध बनाया है। देवर ने भी जब मन किया,तब उसके साथ दरिदंगी की।
दोस्तों के हवाले : पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसके चार बच्चे हैं.जिनमें तीन बेटे और 1 बेटी है।जो अपने नाना के घर रह रहे हैं.पीड़िता ने बताया की जब पति ने उसको ऐसा करने को कहा,तो उसने साफ-साफ इनकार कर दिया।जिसके बाद पति ने चाकू से गला काटने की उसे कोशिश की और अपने दोस्तों के हवाले कर दिया।
अननेचुरल सेक्स : विवाहिता ने बताया की कई बार पति के दोस्तों ने उसके साथ ऐसी-ऐसी दरिंदगी की,जो अननेचुरल सेक्स था।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इन सभी चीजों से परेशान होकर वह अपने पिता के घर लौट आई। जिसके बाद से ही पति और अन्य सभी लोग विवाहित के भाई को मारने की कोशीश कर रहे है।पीड़िता के बयान के पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।