गढ़शंकर :
गढ़शंकर से विभिन्न टीवी चैनलों के लिए काम करते पत्रकार संजीव कुमार को उस वक्त गहरा आघात लगा जब उनके पिता गोरख राम (87) पुत्र हरदयाल सिंह निवासी नादौन हिमाचल प्रदेश का निधन हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पत्रकार संजीव कुमार ने बताया कि उनके पिता गोरख राम जी अस्वस्थ थे और बीती शाम उनका निधन हो गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब गढ़शंकर के समूह पत्रकारों के अलावा इलाके की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं और राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों द्वारा परिवार से संवेदना प्रकट की गई है।