गढ़शंकर: बिहार के शहर गया में आफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड उपरांत लेफ्टिनेंट के रेंक सुशोभित हुए गढ़शंकर तहसील के गांव पदराणा के निवासी सूबेदार मेजर कुलविन्द्र कुमार के सुपुत्र वरेन्द्र चौहान (22) का आज वीरवार को गांव पदराणा पहुंचने पर परिवार व गांववासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। लेफ्टिनेंट वरेन्द्र चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने पिता सूबेदार मेजर कुलविन्द्र सिंह तथा माता रीना रानी जी की प्रेरणा से यह लक्ष्य प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि 2018 में टैक्निकल एंट्री स्कीम के लिए सर्विस सिलैक्शन बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा बतौर लेफ्टिनेंट उन्हें देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उनके पिता सूबेदार मेजर कुलविन्द्र सिंह एवं चाचा हरदीप बिट्टू चौहान ने कहा कि उनके पुत्र की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है।
इस मौके पर गांव के पूर्व सरपंच रमन राणा, परमिन्द्र कितणा, सतविन्द्र चौहान, कुलदीप चौहान, सुरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बलविन्द्र कुमार, सुरजीत चौहान विशेष रुप से मौजूद थे।
पासिंग आउट परेड उपरांत गांव पहुंचे लेफ्टिनेंट वरेन्द्र चौहान का भव्य स्वागत
Jun 16, 2022