परगना-4 के अंतर्गत 3 पंचायतों में 23 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर – विक्रमादित्य सिंह*

by
शिमला, 14 दिसंबर – प्रदेश सरकार के लोक निर्माण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज ग्राम पंचायत खटनोल के गांव पंजयाली में आयोजित जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली उत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
लोक निर्माण मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि परगना-4 के अंतर्गत 3 पंचायतों में लगभग 23 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुन्नी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लगभग 170 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए गए। शिमला ग्रामीण को प्रदेश का नंबर वन विधानसभा बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही होने देंगे।
उन्होंने कहा कि खटनोल-बागी सड़क का निर्माण कार्य लगभग 6 करोड़ रुपए से किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शडी-सनोला सड़क के उन्नयन कार्य के लिए 9 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र की अन्य सड़कों का स्तरोन्नत कार्य भी चरणबद्ध तरीके पूर्ण किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पशु औषधालय भवन खटनोल के लिए 30 लाख रुपए का प्रावधान किया जा चुका है जिसके निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जायेंगे।
*3 पंचायतों में खेल मैदान के लिए होगा 15 लाख का प्रावधान*
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 3 पंचायतों में खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपए का प्रावधान किया जाएगा। निर्माण कार्य से संबंधित सारी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण होने पर पैसा जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मांग अनुरूप जल्द ही यहां पर सहकारी बैंक की शाखा खुलने जा रही है जिसकी स्वीकृति आरबीआई से प्राप्त की जा चुकी हैं।
*युवाओं को प्राप्त होंगे स्वरोजगार के अवसर*
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना वर्तमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है जिसके दृष्टिगत 680 करोड़ रुपए का पैकेज इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के अंतर्गत प्रदेश सरकार लेकर आई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को 50 प्रतिशत का अनुदान प्रदान करेगी, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
*विभिन्न विभागों में होगी हजारों पदों पर भर्ती*
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग, वन विभाग, जल शक्ति एवं पुलिस विभाग में हजारों पदों की भर्ती करने जा रही है जिससे प्रदेश के युवाओं इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शिमला ग्रामीण के साथ-साथ पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है ताकि आम जनमानस को विकासात्मक कार्यों का लाभ प्राप्त हो सके।
कैबिनेट मंत्री ने खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर पंचायत सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान पीडी शर्मा, पूर्व प्रधान अनिता शर्मा, तहसीलदार सुन्नी सुनील चौहान, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या

मानसा : अपने गीतों के माध्यम से गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हत्या कर दी गई है। उन पर मानसा में अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री बृजराज स्वामी मंदिर में उमड़ता है कृष्णभक्तों का सैलाब : प्रेम व आस्था के संगम के प्रतीक इस मंदिर का नूर जन्माष्टमी को छलक उठता है

राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर विशेष नूरपुर :सीमांत राज्य पंजाब के साथ पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राज मार्ग के प्रवेश द्वार से सटा नूरपुर शहर प्राचीन काल में धमड़ी नाम से जाना जाता था। बेगम...
हिमाचल प्रदेश

बाहरी राज्यों से आने वाले अगुन्तकों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य

  हिमाचल के ऊना समेत चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू शिमला। को•रोना महामारी के मामलों में तेजी से हो रही वढ़ौतरी के चलते राज्य सरकार ने चार जिलों कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेब सीज़न 2024 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता

शिमला, 21 जून – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां बचत भवन सभागार में सेब सीज़न 2024 के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि...
Translate »
error: Content is protected !!