माहिलपुर , 3 नवंबर : माहिलपुर पुलिस ने रेवन्यू अफसर मनीष कटारिया नोडल की शिकायत पर अपने खेतों में पराली को आग लगाने के आरोप में एक किसान जोगा सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी गांव कटारिया थाना बहराम जिला स भ ब नगर के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार रेवेन्यू अफसर मुनीश कटारिया ने क्लस्टर अधिकारी गुरप्रीत सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक 1 नवंबर को करीब पौने छह बजे माहिलपुर ब्लाक के मनन्हाना गांव में पराली को आग लगाने जानकारी दी गई थी और उक्त जमीन उक्त किसान जोगा सिंह के है। इसलिए उक्त के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
