परियोजना शिमला शहरी खण्ड स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समिति, ब्लाकॅ टास्क फोर्स, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सशक्त महिला योजना व पोषण अभियान की समीक्षा बैठक

by

शिमला 22 नवंबर – बाल विकास परियोजना शिमला शहरी, महिला एवं बाल विकास हि0 प्र0 द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवायें कार्यक्रम के अर्न्तगत आज खण्ड स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समिति, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सशक्त महिला योजना, पोषण अभियान प्रधान मत्री मातृ वन्दना योजना एवं मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप मण्डलाधिकारी शिमला शहरी श्री भानु गुप्ता द्वारा की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती स्नेह लता नेगी शिमला शहरी ने अवगत करवाया कि इस परियोजना में 82 आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के 3824 बच्चों व 918 गर्भवती व धात्री माताओं को आई सी डी एस संेवाओं जैसे पूरक पोषाहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, अनौपचारिक शालापूर्व शिक्षा, जन समुदाय की प्रतिभागिता से फल वितरण तथा गंभीर तीव्र कुपाषित बच्चों को रैफरल सेवायें प्रदान की जा रही हैं। उप मण्डलाधिकारी शिमला शहरी ने परियोजना की विभिन्न योजनाओं जैसे बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा योजना, विधवा पुनर्विवाह, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के वितिय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की। अध्यक्ष महोदय द्वारा उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को निर्देश दिया कि जहा भी सरकारी व निजि स्कलों में प्रत्येक दूसरे व तीसरे शनिवार को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों की वृद्वि निगरानी की जाती है जिसमें कार्यकर्ताओं को सहयोग दें। कमरा उपलब्ध हो वहां पर आंगनबाडी केन्द्र संचालित करने हेतू कमरा प्रदान करें ।
उप मण्डलाधिकारी शिमला शहरी ने पोषण अभियाण के अन्तर्गत मनोनीत सभी विभागों के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी प्रकार के कुपोषण जैसे अल्प वजन, नाटापन, दुबलापन व अनिमिया में कमी लाने के लिये समन्वय स्थापित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की सफलता के लिए सहयोग करें ।
अध्यक्ष महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आरम्भ की गई महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अन्तर्गत उप मण्डल स्तरीय समिति की पहली बैठक की भी अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने परियोजना शिमला शहरी में अभी तक पहचान किये गए 17 अनाथ बच्चों को इस योजना द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व वितीय सहायता के बारे में विस्तृृत चर्चा की एवं सभी पात्र अनाथ बच्चों को इस योजना के अनुसार यथोचित लाभ प्रदान करें। अध्यक्ष महोदय ने सभी विभागों को इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापक प्रचार व प्रसार करने का आग्रह किया ताकि सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से कोई भी अनाथ बच्चा वंिचंत न रहे।
बैठक में माननीय पार्षद वार्ड लोअर चक्कर , वार्ड लोअर बाजार एवं वार्ड भराडी, बी एम ओ कार्यालय से डॉ राकेश, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, तहसील कल्याण अधिकारी शिमला, पुलिस विभाग, कृषि एवं बागवानी विभाग व नगर निगम शिमला से प्रतिनिधियों तथा शिमला शहरी परियोजना से सांख्यिकी सहायक व परियोजना के पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आर्मस लाईसेंस धारक 25 मार्च तक जमा करवायें हथियार – DC जतिन लाल

ऊना, 18 मार्च – लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर कानून व्यवस्था और निष्पक्ष व सुचारू रूप से चुनावों के संचालन हेतू जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने जिला के समस्त आर्मस लाईसेंस धारकों को आदेश...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गांव धमाई में ट्रेवल एजेंट के घर पर  ग्रेनेड फेंकने और फायरिंग करने की गोपी नवांशहरियां द्वारा जिम्मेदारी लेने के मामला : पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ फायरिंग करने का किया मामला दर्ज

गढ़शंकर। गांव धमाई में  ट्रेवल एजेंट के घर पर 9 और 10 जनवरी की रात करीव बारह वजे ग्रेनेड फेंकने और कुछ दिन पहले फायरिंग करने की गोपी नवांशहरियां द्वारा जिम्मेदारी लेने के मामले...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान को अपने माथे से लगाया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भारत के संविधान को अपने माथे से लगाया। इसके बाद बैठक में वरिष्ठ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अस्पतालों में ठेके पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती : सीधी भर्ती या अनुबंध आधार पर कोई भर्ती नहीं की जाएगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्टाफ नर्सों के पदों को आउटसोर्स यानी ठेके और कंपनियों के माध्यम से भरेगी। सीधी भर्ती या अनुबंध आधार पर कोई भर्ती नहीं की जाएगी। वर्तमान...
Translate »
error: Content is protected !!