पर्यावरण संतुलन के लिए ठोस कचरा प्रबंधन पंचायत स्तर तक लागू करना आवश्यक – शिवम प्रताप सिंह

by

शिमला, 17 फरवरी : अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां बचत भवन में ठोस कचरा प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने इस अवसर पर जिला में पंचायत स्तर पर ठोस कचरा प्रबंधन की अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा गहनता से विचार-विमर्श किया। उन्होंने नगर पंचायत व नगर परिषद के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और पर्यावरण संतुलन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की तथा प्लास्टिक के निर्माण कार्य में उपयोग पर डाटा की समीक्षा की तथा ठोस व तरल कचरा प्रबंधन व कंपोस्ट पिट स्थापित करने पर बल दिया, जिससे स्थानीय लोगों को वायु प्रदूषण की समस्या से निज़ात मिल सके।
उन्होंने जिला के नगर निकाय के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे वन, लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग से बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि कार्य के दौरान अतिव्यापन की समस्या उत्पन्न न हो।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कचरे के पृथक्करण पर नगर निकायों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे कंपोस्ट का सही उपयोग संभव हो सके। उन्होंने आईपीएच विभाग द्वारा एसटीपी की भी समीक्षा की तथा अश्वनी खड्ड व पब्बर नदी में हो रहे प्रदूषण की रोकथाम पर सुझाव आमंत्रित किए।
शिवम प्रताप सिंह ने बायोमेडिकल वेस्ट पर विस्तृत चर्चा की तथा इंनीसरेटर द्वारा ही इसके नष्ट करने के प्रयोग में लाने पर आह्वान किया, ताकि लोगों के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो।
इस अवसर पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी व विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने तीन जिलों में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया : प्रभावितों के लिए एक करोड़ रुपये की त्वरित राहत राशि प्रदान करने की घोषणा

पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकलाने के लिए हवाई सेवाएं शुरू कुल्लू : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू, मण्डी तथा लाहौल स्पिति जिला में पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश...
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

घर बुलाकर बनाती थी संबंध – रिकॉर्ड करती थी वीडियो.फिर शुरू होता था असली कांड, हिमानी मर्डर केस में भयंकर खुलासा

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस और हरियाणा की सांपला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बहादुरगढ़ से सचिन (30) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता...
हिमाचल प्रदेश

व्हाट्स ऐप के माध्यम से लें आयुष घर द्वार कार्यक्रम का लाभ

ऊना- आयुष घर-द्वार कार्यक्रम के तहल लोगों को ऑनलाइन माध्यम से योग क्रियाएं करवाई जा रही हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला ऊना...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर बासंती रंगों में खिला ऊना -जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज़ : प्रदेश में पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर खर्चे जा रहे 4500 करोड़ – मुकेश अग्निहोत्री

सौर ऊर्जा कैपिटल के रूप में विकसित किया जा रहा जिला ऊना रोहित जसवाल।  ऊना, 26 जनवरी। भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर ऊना जिला बासंती रंगों में खिला दिखा। इस उपलक्ष्य पर राजकीय...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!