गढ़शंकर : जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया को हिमाचल प्रदेश में चल रहे चुनावी के चलते विधानसभा हल्का गगरेट के लिए को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।यह नियुक्ति हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के प्रभारी वी पूर्व केंद्री मंत्री राजीव शुक्ला ने करते हुए पवन कटारिया को लिखित पत्र भेज कर सूचना दी और तुरंत प्रभार से विधानसभा हल्का गगरेट में जाकर अपनी सेवाएं देने के लिए निर्देश दिए है। इस संबंध में पवन कटारिया के कहा के वी हाईकमान के द्वारा दी गई जिमेवारी को तनदेही से निभायेगे और कांग्रेस की जीत के लिए दिन रात कर देगे।