कृषि पंजाब की अर्थव्यवस्था का दिल है और पीएयू उसका दिमाग : दीवान
लुधियाना, 13 अक्टूबर: लुधियाना शहरी ज़िला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन दीवान ने पंजाब सरकार द्वारा लुधियाना स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की बेशकीमती ज़मीन का एक बड़ा हिस्सा बेचने की खबरों पर विरोध जताया है।
यहाँ जारी एक बयान में, पवन दीवान ने कहा कि हरित क्रांति लाने और देश को खाद्य सुरक्षा के मामले में अपने पैरों पर खड़ा करने में पीएयू का अहम योगदान है। इसके अलावा, कृषि पंजाब की अर्थव्यवस्था का दिल है और पीएयू उसका दिमाग है, जो इस दिल को ज़िंदा रखता है।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि दशकों से पीएयू ने शोध और नवाचार के साथ-साथ कई नामी वैज्ञानिक दिए हैं, जिन्होंने न सिर्फ़ पंजाब, बल्कि पूरे देश को खाद्यान्न से भरपूर किया है। पीएयू की बदौलत पंजाब को “अनाज का कटोरा” होने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसी ख़बरें हैं कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पीएयू की लगभग 2000 एकड़ बेशकीमती ज़मीन बेचने की योजना बना रही है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर ये रिपोर्टें सच हैं, तो यह न केवल पीएयू के लिए एक झटका है, बल्कि पंजाब की पूरी कृषि व्यवस्था के लिए भी एक बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को इस मामले में जागरूक होने और अपनी आवाज़ उठाने की ज़रूरत है, ताकि पंजाब की कृषि विरासत को सुरक्षित रखा जा सके।
