नवांशहर। पंजाबी भाषा विभाग दुारा नवांशहर में सावन कवि दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भमियां ने भी अपनी नजम पेश कर खूब तालियां बटोरी। इस दौरान जिला भाषा विभाग के डायरेकटर पे पवन भम्मियां को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।