गढ़शंकर, 26 अप्रैल : भाजपा हल्का गढ़शंकर इंचार्ज निमिषा मेहता व साथियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा पर्यटन स्थल पर 26 लोगों की हत्या के विरोध में हल्का गढ़शंकर के बीत इलाके के झुंगीया में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अपने संबोधन में भाजपा नेता निमिषा मेहता ने कहा कि आंतकवाद का हर रूप खतरनाक होता है और धर्म के नाम पर किया गया कत्लेआम लोगों के आपसी भाईचारे को गहरे जख्म दे जाता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली में सिखों का कत्लेआम किया गया था और अब हिंदूयों का कत्लेआम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर कांग्रेस व उनके सहयोगी दलों की सरकार है वहाँ हिंदू धर्म के लोगों के साथ हिंसा की जा रही हैं। इस बात को देश के लोग बेहतर जानते है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सारा देश इस क़त्लेआम के कारण पीड़ित परिवारों के साथ दुख व्यक्त कर रहा है लेकिन गढ़शंकर इलाके का आम आदमी पार्टी का विधायक उद्घाटन समारोहों में अपने गले मे फूलों के हार पहन कर खुश हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गढ़शंकर इलाके के लोग इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हमदर्दी व दुख प्रकट करते हैं। इस समय नम्बरदार महिंदर पाल ,पूर्व सरपंच सुबाष चंद्र, रिंकू बीनेवाल , गोपाल गोगना , राजिंदर राणा गद्दीवाल , दलजीत राणा ,अश्वनी कोछड़ ,रोमी बीनेवाल , परषोतम सेठी , कुलबीर सिंह भाजपा नेता , कमल भूंबला आदि मौजूद थे।
कैप्शन : पहलगाम कत्लेआम के विरोध में कैंडल मार्च निकालते हुए निमिषा मेहता व साथी।