पांचों मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती की सभी तैयारियां पूर्ण- जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन

by
प्रातः 8 बजे से सभी मतगणना केंद्रों में शुरू होगी मतगणना
मंडी, सुंदरनगर, जोगिन्द्रनगर और सरकाघाट मतगणना केन्द्रों में ईवीएम की और संस्कृति सदन कांगनीधार में होगी पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस वोटों की होगी गणना
एएम नाथ।  मंडी, 3 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि 4 जून को मंडी संसदीय क्षेत्र की 9 विधानसभाओं और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की एक धर्मपुर विधानसभा के मतों की गिनती चार स्थानों मंडी, सुंदरनगर, जोगिन्द्रनगर और सरकाघाट में होगी। पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटरों की गिनती संस्कृति सदन मंडी में होगी। मतों की गिनती सुबह 8 बजे आरंभ हो जाएगी। अपूर्व देवगन ने बताया कि सभी मतगणना केन्द्रों पर मतों की गिनती के सभी जरूरी प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा में की जाएगी। मतगणना केन्द्र के अंदर मतगणना में तैनात अधिकारी अथवा कर्मचारी को और मतगणना एजेंट को मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि मंडी और बल्ह विधानसभा के वोटों की गिनती वल्लभ महाविद्यालय मंडी में होगी। करसोग, नाचन, सिराज और सुंदरनगर विधानसभाओं के वोटों की गिनती राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में होगी। द्रंग और जोगिन्द्रनगर विधानसभाओं के वोटों की गिनती राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में और धर्मपुर और सरकाघाट विधानसभाओं के वोटों की गिनती राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में होगी। सराज, करसोग, सुंदरनगर, नाचन और मंडी में 10-10 टेबल, दरंग, जोगिन्द्रनगर और सरकाघाट 8-8 टेबल और बल्ह में 9 टेबल लगाए गए हैँ।
पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए संस्कृति सदन कांगनीधार में 25 टेबल लगाए गए हैं जबकि ईटीपीबीएस मतोें स्कैनिंग के लिए 30 टेबल लगाए गए हैं। यहां पर 15670 पोस्टल बैलेट पत्रों की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती और ईटीपीबीएस मतों की स्कैनिंग के लिए मतगणना में तैनात सभी ऑब्जर्वरों , काउंटिंग सुपरवाईजरों और सहायकों को जरूरी प्रशिक्षण दे दिया गया है। सर्विस वोटरों के अभी तक 3171 वोट प्राप्त हो चुके हैं और मतगणना शुरू होने से पहले प्राप्त होने वाले सभी वोटों की गिनती की जाएगी।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आज कांगनीधार में पोस्टल बैलेट और इटीपीबीएस से प्राप्त वोटों की गिनती के लिए मतगणना कर्मियों को पूर्भाव्यास भी करवाया गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश – मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में करवाएगा। शेड्यूल तैयार कर प्रदेश सरकार को अप्रूवल के लिए भेजा गया है। सचिव डॉ....
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मणिमहेश डल झील क्षेत्र में लंगर और व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक : हिमाचल की ओर से अधिवक्ता श्रीवास्तव ने सिफारिशों का पालन करने का दिया भरोसा

एएम नाथ।  भटियात :  डल झील पर अगले वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों व लंगर लगाने पर रोक लगा दी है। पानी की गुणवत्ता और स्थान...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव तक जेल में रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल : केजरीवाल जितना दिन जेल में रहेंगे आप उतनी होगी कमजोर

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से छूटने ही वाले थे कि बड़ा खेल हो गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने उन्हें भरी अदालत से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पशु पालकों की आय सुदृढ़ करने के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाएं – एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर

ऊना – पशु पालन विभाग द्वारा एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय पशु पालक जागरूकता शिविर जिला परिषद हाॅल ऊना में आयोजित किया गया। शिविर में पशु पालन...
Translate »
error: Content is protected !!