सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने दो पिस्तौल, दो मैगजीन और एक बाइक बरामद की है। पकड़े गए दोनों तस्कर पाकिस्तान में बैठे नशा व हथियार तस्करों के संपर्क में थे और वहीं से हथियारों की खेप मंगवाकर आगे सप्लाई करने का काम कर रहे थे।
एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तान तस्करों की ओर से हथियारों की खेप सीमा के इस पार भेजी है। जिसे बच्चीविंड गांव ओर ककड़ गांव के दो तस्करों की ओर से रिसीव किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया था। ट्रैप लगाकर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया मगर आरोपियों ने बाइक भगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर घेर लिया और मौके पर ही पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए। फिलहाल आरोपियों से जांच की जा रही है ताकि और भी रिकवरी की जा सके।