तरनतारन: तरनतारन के गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव दरबार साहिब की पार्किंग में एक पुराना बम बरामद हुआ है। एक रेहड़ी चालक को सफाई के दौरान उक्त बम मिला जिसकी सूचना उसने दरबार साहिब के कर्मचारियों को दी। श्री दरबार साहिब के कर्मचारियों ने तुरंत यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर लोगों को वहां से हटाया और बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दे दी। पुलिस के अनुसार जल्द ही बम निरोधक दस्ता तरनतारन पहुंचकर इस बम को निरस्त करेगा।
पार्किंग में एक पुराना बम बरामद : तरनतारन के गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव दरबार साहिब की पार्किंग में
Apr 21, 2023