गढ़शंकर। पंजाब में दस मार्च को आम आदमी पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। जिसके बाद पंजाब की दिशा और दशा बदल कर पंजाब को एक बार फिर से देश का नंबर एक प्रदेश बनाया जाएगा। यह शब्द आम आदमी पार्टी के बरिष्ठ नेता व गढ़शंकर हलके के मीडिया प्रभारी चरनजीत सिंह चन्नी ने कहे। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जय कृष्ण सिंह रोढ़ी दूसरी बाद विधायक बनने जा रहे है और पंजाब सरकार में मंत्री होगे। जिसके बाद गढ़शंकर के विकास के लिए विशेष योजना बनाकर सर्वपक्षी विकास किया जाएगा। उन्होंने समूह आम आदमी पार्टी के कार्याकर्ताओं, सर्मथकों का अभार प्रकट करते हुए कहा कि विशेष धन्याबाद उन मतादाताओं का जिन्होंने पंजाब बदलाव के नाम पर पार्टियों से ऊपर उठ कर आप को सर्पोट की और मत डाले। उन्होंने कहा कि पंजाबियों की आशाओं के मुताविक आम आदमी पार्टी काम करेगी और पांच वर्ष बाद आप के कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम सभी पंजाबियों को कहेगे कि अगर हमने काम किया तो हमें वोट दे देना। पंजाब में बनने वाली आप की सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बनते ही पूरी सरकार व आम आदमी पार्टी पंजाब व पंजाबियत के विकास के लिए दिन रात कर देगी।