नंगल : स्थानीय बीएसडब्ल्ई मुहल्लें की और से भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा एवं स्त्री सभा की ओर से पार्षद रनजीत सिंह लक्की व यूनियन के अध्यक्ष बलवीर चंद जी को भगवान वाल्मीकि जी की तस्वीरें भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर नंगल भाखड़ा नेशनल स्वीपर यूनियन के अध्यक्ष बलवीर चंद ने बताया के पार्षद रनजीत सिंह लक्की द्वारा वार्ड में तीन बसें भगवान वाल्मीकि तीरथ के लिए भेजी गई । जिसके माध्यम से वार्ड वासियों को नए वर्ष के उपलक्ष में भगवान वाल्मीकि के चरणों में नतमस्तक होकर आर्शीवाद प्राप्त करने का मौका मिला रनजीत सिंह लक्की के इस सराहनीय के चलते हुए वार्ड वासियों ने उनका धन्यवाद किया वहां उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मनीष कल्याण ,अरुण भट्टी, वंश ,संदीप, नितिन, विशाल विष्णु, अजय भट्टी ,साहिल पेंग्वाल, सुमित गिल ,सनी ,अमित गिल ,शाहरुख, अंगद घई ,आर्यन पैगबाल, रोहित कोकी, बब्बल कुमार, गीता देवी ,शारदा देवी ,वीनू घई व स्नेहा आदि उपस्थित थे
पार्षद रनजीत सिंह लक्की दुवारा तीन बसें भगवान वाल्मीकि तीरथ के लिए भेजने पर बार्ड वासियों ने लक्की को किया सम्मानित
Jan 03, 2021